Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय बाजार में Matter की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च, मिलेगी 150 किमी की रेंज

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 01 Mar 2023 06:20 PM (IST)

    Matter Aera electric motorcycle Matter Aera एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में आती है और इसमें कई फीचर्स भी है। मैटर ऐरा मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया था। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    भारतीय बाजार में Matter की धांसू इलेक्ट्रिक बाइक हुई लॉन्च

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। गुजरात में स्थित ईवी स्टार्टअप कंपनी मैटर ने आखिरकार आज भारतीय बाजार में अपनी इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल Aera लॉन्च कर दी है। मैटर ऐरा इलेक्ट्रिक बाइक में चार ट्रिम्स ऑप्शन है- 4000, 5000, 5000+ और 6000+। Aera 5000 की कीमत 143,999 रुपये है, जबकि 5000+ की कीमत 153,999 रुपये है। 6000+ को छोड़कर सभी वेरिएंट की रेंज 125 किमी तक है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कंपनी ने दावा किया है कि Aera 6000+ की राइडिंग रेंज 150 किमी तक है। शुरुआत में, मैटर ने 5000 और 5000+ ट्रिम्स लॉन्च किए हैं, जबकि दूसरे ट्रिम्स बाद में लॉन्च किए जाएंगे। आपको बता दें, मैटर ऐरा मैन्युअल ट्रांसमिशन वाली भारत की पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है।

    Matter Aera

    Matter Aera एक इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल के रूप में आती है, और इसमें  कई फीचर्स भी है। इसके बारे में सबसे खास बात ये है कि यूएसपी यह है कि एरा भारत में पहली इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल है जो पारंपरिक आंतरिक दहन इंजन द्वारा संचालित होने वाली मोटरसाइकिल है जो की मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है।

    ऑटो एक्सपो 2023

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस बाइक को ऑटो एक्सपो 2023में पेश किया था। जहां उसने अपने आकर्षक डिजाइन और 4जी कनेक्टिविटी के साथ 7.0 इंच के पूर्ण-डिजिटल एलसीडी जैसी प्रीमियम सुविधाओं के साथ इसे खूब आर्किषत बनाया है। यह Android-आधारित ऑपरेटिंग सिस्टम चलाता है। यह इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर राइडर को रिमोट लॉक/अनलॉक, जियो फेंसिंग, लाइव लोकेशन ट्रैकिंग, व्हीकल हेल्थ मॉनिटरिंग और डिटेल्ड राइड स्टैटिस्टिक्स जैसे फंक्शन्स को एक्सेस करने की सुविधा भी देता है। आपको बता दें ये बाइक  एरा प्रॉक्सिमिटी-बेस्ड की-फोब और पैसिव की-लैस एंट्री सिस्टम के साथ आता है, जो राइडर को बाइक के पास जाकर ही लॉक या अनलॉक कर देता है।

    फीचर्स

    इसमें आपको लिक्विड-कूल्ड मोटर, मैनुअल गियरबॉक्स, लिक्विड-कूल्ड बैटरी पैक,तीन-पिन 5 एएमपी चार्जर, डबल क्रैडल चेसिस, और कनेक्टेड और इंटेलिजेंट टेक्नोलॉजी मिलती है। बाइक के लुक की बात करें तो इसे काफी शार्प और स्कल्प्टेड लुक मिलता है। इसमें इंटीग्रेटेड एलईडी डेटाइम रनिंग लाइट के साथ एलईडी हेडलैंप दिया गया है।

    इसमें साइड काउल डिजाइन भी किया गया है। बाइक्स के इंजन गार्ड जैसा मोटर गार्ड, स्प्लिट सीट्स, LED टेललाइट, और पिलियन राइडर के लिए स्प्लिट ग्रैब रेल शामिल हैं। वहीं इसके दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक सिंगल-चैनल ABS के साथ बाइक की सेफ्टी को बढ़ाता है।