Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mercedes-Benz GLE facelift और C43 4Matic त्योहारी सीजन में हुईं लॉन्च, जानिए कीमत और अन्य डिटेल्स

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Thu, 02 Nov 2023 03:30 PM (IST)

    Mercedes-Benz GLE Facelift की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल दोबारा डिजाइन किए गए बंपर नई एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स व नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसयूवी का समग्र डिजाइन काफी हद तक अपरिवर्तित है लेकिन हल्के अपडेट इसे अधिक आधुनिक और फ्रेस लुक देते हैं। Mercedes-AMG C43 सेडान W206-जेन अवतार में भारत में वापस आ गई है।

    Hero Image
    Mercedes-Benz GLE facelift और C43 4Matic को भारत में लॉन्च किया गया है।

    ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। Mercedes-Benz India त्योहारी सीजन की शुरुआत के साथ भारतीय बाजार में अपने दो नए प्रोडक्ट- GLE SUV और C43 4Matic को लॉन्च कर दिया है। कंपनी इन दोनों की शुरुआती कीमत क्रमशः 96.40 लाख रुपये और 98 लाख रुपये रखी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें कि ये दोनों कीमतें एक्स-शोरूम हैं। GLE को तीन वेरिएंट में उपलब्ध कराया जा सकता है और इसकी डिलीवरी नवंबर में शुरू होने वाली है। आइए, दोनों के बारे में जान लेते हैं।

    Mercedes-Benz GLE Facelift

    Mercedes-Benz GLE Facelift की बात करें तो इसमें नई फ्रंट ग्रिल, दोबारा डिजाइन किए गए बंपर, नई एलईडी हेडलाइट्स और टेललाइट्स व नए अलॉय व्हील दिए गए हैं। एसयूवी का समग्र डिजाइन काफी हद तक अपरिवर्तित है, लेकिन हल्के अपडेट इसे अधिक आधुनिक और फ्रेस लुक देते हैं।

    यह भी पढ़ें- Car Care Tips: इस दिवाली चमकानी है कार तो फॉलो करें ये स्टेप्स, इन तरीकों हो जाएगी नीट एंड क्लीन

    फेसलिफ्टेड जीएलई के इंटीरियर में एक महत्वपूर्ण अपडेट है, जिसमें एस-क्लास से लिया गया एक नया टच सेंसिटिव, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील शामिल है। इसके अलावा, इसमें नए ट्रिम और अपहोल्स्ट्री विकल्प और एक फ्रेस एमबीयूएक्स इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है।

    Mercedes-AMG C43

    Mercedes-AMG C43 सेडान W206-जेन अवतार में भारत में वापस आ गई है। स्टैंडर्ड सी-क्लास सेडान से अलग करने के लिए, C 43 में वर्टिकल स्लैट्स के साथ एएमजी की पैनामेरिकाना ग्रिल, एल-आकार के एकीकृत एलईडी डीआरएल वाले एलईडी हेडलाइट्स, ब्लैक एक्सेंट के साथ फ्रंट बम्पर पर बड़े एयर इनटेक, ग्लॉस-ब्लैक ओआरवीएम, 18-इंच डुअल टोन अलॉय व्हील, क्वाड एग्जॉस्ट पाइप और एक आक्रामक डिफ्यूजर दिया गया है।

    यह भी पढ़ें- 2024 Yamaha MT-09 की पहली झलक आई सामने, 7 नवंबर को EICMA 2023 में होगी पेश

    इंटीरियर की बात करें तो ये सेडान 12.3 इंच डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और 11.9 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के लिए AMG-Specific डिजिटल ग्राफिक्स के साथ आती है। इसके अतिरिक्त, इसमें लेदर फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, कार्बन-फाइबर एलीमेंट और लाल रंग की सीट बेल्ट जैसे अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।