GST Rate Cut: महिंद्रा ने दिया जीएसटी कम होने का तोहफा, Bolero से लेकर XUV 700 तक की कीमत हो गई कम
Mahindra Car Price देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से भी अपनी एसयूवी की कीमत को कम कर दिया गया है। जीएसटी की दरों में बदलाव के बाद निर्माता की ओर से अपनी एसयूवी की कीमत में कमी की गई है। महिंद्रा की किस गाड़ी की कीमत में कितनी कमी की गई है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। देश की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जीएसटी की दरों में बदलाव होने के बाद अपनी एसयूवी की कीमत में बदलाव किया गया है। जिसके बाद किस गाड़ी को खरीदने के लिए कीमत में कितनी कमी की गई है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
Mahindra ने कम की कीमत
महिंद्रा की ओर से अपनी कारों की कीमत में बड़ी कमी की गई है। ऐसा जीएसटी में बदलाव के बाद किया गया है। जिससे अब इन कारों को खरीदना और आसान हो गया है।
कितनी कम हुई कीमत
निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक ICE सेगमेंट वाली सभी एसयूवी की कीमत को कम किया गया है। इनकी कीमत में 1.01 लाख रुपये से लेकर 1.56 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।
किस एसयूवी की कीमत में कितनी कमी
महिंद्रा बोलेरो और बोलेरो नियो की कीमत में 1.27 लाख रुपये कम किए गए हैं। महिंद्रा की XUV 3XO की कीमत में 1.56 लाख रुपये, महिंद्रा थार की कीमत में 1.35 लाख रुपये, महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये, महिंद्रा स्कॉर्पियो एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये, महिंद्रा थार रॉक्स की कीमत में 1.:3 लाख रुपये, महिंद्रा XUV 700 की कीमत में 1.43 लाख रुपये तक कम किए गए हैं।
क्या है नई कीमत
महिंद्रा से मिली जानकारी के मुताबिक XUV 3XO की नई कीमत 7.28 लाख रुपये, महिंद्रा बोलेरो और नियो की कीमत 8.79 लाख रुपये, थार की नई कीमत 10.32 लाख रुपये, स्कॉर्पियो क्लासिक की नई कीमत 12.98 लाख रुपये, स्कॉर्पियो एन की नई कीमत 13.20 लाख रुपये, थार रॉक्स की नई कीमत 12.25 लाख रुपये और XUV 700 की नई कीमत 13.19 लाख रुपये से शुरू होगी।
कब से लागू होंगी कीमत
महिंद्रा ने जानकारी दी है कि कीमत में कमी होने की घोषणा अभी की गई है लेकिन नई कीमत पर एसयूवी को 22 सितंबर से खरीदा जा सकता है।
यह भी पढ़ें- Mahindra Thar 3 डोर को मिलेगा फेसलिफ्ट, जल्द हो रही लॉन्च करने की तैयारी, पढ़ें डिटेल
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।