Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा पिता को तोहफे में दी Mahindra XEV 9e, बेहतरीन फीचर्स के साथ मिलती है 656 किलोमीटर की रेंज

    Updated: Thu, 18 Sep 2025 11:00 AM (IST)

    Mahindra XEV 9e महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली Mahindra XEV 9e को हाल में ही भारतीय क्रिकेटर तिलक वर्मा ने खरीदकर अपने पिता को तोहफे में दी है। इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी में किस तरह के फीचर्स मिलते हैं। कितनी दमदार मोटर और बैटरी मिलती है। इसकी क्‍या कीमत है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    क्रिकेटर तिलक वर्मा ने पिता को तोहफे में दी Mahindra XEV 9e

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई क्रिकेटर हैं जिनको कारों से काफी ज्‍यादा लगाव है। इसी क्रम में तिलक वर्मा का नाम भी शामिल है। हाल में ही टीम इंडिया के खिलाड़ी ने अपने पिता को Mahindra XEV 9e खरीदकर तोहफे में दी है। इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को किस तरह की खासियत के साथ ऑफर किया जाता है। किस कीमत पर इसे ऑफर किया जाता है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    क्रिकेटर तिलक वर्मा ने खरीदी Mahindra XEV 9e

    भारतीय टीम के खिलाड़ी तिलक वर्मा ने हाल में ही Mahindra XEV 9e को खरीदा है। क्रिकेटर ने इस इलेक्‍ट्रिक एसयूवी को खरीदकर अपने पिता को तोहफे में दिया है। जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जानकारी के मुताबिक क्रिकेटर ने काले रंग की एसयूवी को खरीदकर पिता को तोहफे में दिया है।

    कैसे हैं फीचर्स

    महिंद्रा की ओर से XEV 9e इलेक्ट्रिक एसयूवी को कई वेरिएंट्स में ऑफर किया जाता है। इसमें 12.3 इंच की ट्रिपल स्‍क्रीन, AR-HUD, इनफिनिटी रूफ, एंबिएंट लाइट, 16 स्‍पीकर हरमन कार्डन डॉल्‍बी एटमॉस ऑडियो सिस्‍टम, Calm, Cozy और Club प्री-सेट थीम, एवरी डे, रेस और बूस्‍ट ड्राइविंग मोड्स, पांच रडार और एक विजन सिस्‍टम के साथ Level-2 ADAS, ड्राइवर और ऑक्‍यपेंट मॉनिटरिंग सिस्‍टम, 360 डिग्री कैमरा, ऑटोपार्क जैसे फीचर्स को दिया गया है।

    कितनी है रेंज

    निर्माता की ओर से इसमें 79kWh की क्षमता की बैटरी को दिया जाता है। जिससे इसे फुल चार्ज के बाद 656 किलोमीटर की MIDC रेंज मिलती है। इसमें लगी मोटर से इसे 210 किलोवाट की पावर और 380 न्‍यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इस मोटर से एसयूवी को 6.8 सेकेंड में 100 की स्‍पीड से चलाया जा सकता है। 175 किलोवाट के फास्‍ट चार्जर से इसे 20 से 80 फीसदी चार्ज करने में सिर्फ 20 मिनट का समय लगता है।

    कितनी है कीमत

    Mahindra XEV 9e की एक्‍स शोरूम कीमत 22.65 लाख रुपये से शुरू हो जाती है। इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 31.25 लाख रुपये है।