Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Mahindra Thar 3 डोर को मिलेगा फेसलिफ्ट, जल्‍द हो रही लॉन्‍च करने की तैयारी, पढ़ें डिटेल

    Updated: Wed, 17 Sep 2025 01:00 PM (IST)

    Mahindra Thar 3-door प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से थार 3डोर वेरिएंट को भी बाजार में बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इस एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च करने की तैयारी की जा रही है। इसे कब तक लॉन्‍च किया जा सकता है। आइए जानते हैं।

    Hero Image
    Mahindra Thar 3डोर के फेसलिफ्ट को लॉन्‍च करने की हो रही तैयारी।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत की प्रमुख वाहन निर्माताओं में शामिल महिंद्रा की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निर्माता की ओर से जल्‍द ही Mahindra Thar 3डोर के फेसलिफ्ट वर्जन को लॉन्‍च किया जा सकता है। कब तक इसे लॉन्‍च किया जा सकता है। इसमें किस तरह के बदलाव किए जा सकते हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लॉन्‍च होगी Mahindra Thar 3 डोर

    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक महिंद्रा की ओर से थार के 3डोर वर्जन को अपडेट किया जा सकता है। अपडेट के साथ ही इसके फेसलिफ्ट वर्जन को जल्‍द ही लॉन्‍च भी किया जा सकता है। हालांकि अभी निर्माता की ओर से इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं दी गई है।

    क्‍या होंगे बदलाव

    रिपोर्ट्स के मुताबिक एसयूवी के फेसलिफ्ट वर्जन में कई बदलाव किए जा सकते हैं। इसमें थार रॉक्‍स की तरह ही कई बदलाव किए जा सकते हैं। जानकारी के मुताबिक 3डोर को भी रॉक्‍स की तरह हेडलाइट्स, बंपर, डीआरएल, ग्रिल में बदलाव किया जा सकता है। इसके अलावा इसमें नए डिजाइन के साथ अलॉय व्‍हील्‍स को भी दिया जा सकता है।

    इंटीरियर भी होगा अपडेट

    एक्‍सटीरियर के साथ ही इसके इंटीरियर को भी अपडेट किया जा सकता है। इसमें रॉक्‍स की तरह डिजाइन किया गया इंटीरियर दिया जा सकता है। जिसके साथ बेहतर इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पावर विंडो स्विच को बीच की जगह दरवाजों पर दिया जा सकता है। साथ ही सुरक्षा के लिए और भी फीचर्स को जोड़ा जा सकता है।

    कितना दमदार इंजन

    निर्माता की ओर से इस एसयूवी के इंजन में किसी भी तरह का बदलाव नहीं किया जाएगा। इसके मौजूदा वर्जन वाले इंजन के विकल्‍प ही फेसलिफ्ट वर्जन में भी दिए जाएंगे। फिलहाल इसमें 1.5 लीटर डीजल, दो लीटर टर्बो पेट्रोल और 2.2 लीटर डीजल इंजन के विकल्‍प दिए जाते हैं।

    कब होगी लॉन्‍च

    महिंद्रा की ओर से अभी लॉन्‍च को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अगले महीने तक इस एसयूवी को भारत में लॉन्‍च किया जा सकता है।