JSW MG Windsor का चला भारतीयों पर जादू, Tata, Mahindra की EV को पीछे छोड़ा, जानें फीचर्स और कीमत
भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। EV सेगमेंट में Tata Mahindra के साथ ही JSW MG मोटर्स भी अपनी कारों को बिक्री के लिए उपलब्ध करवाती है। निर्माता की ओर से ऑफर की जाने वाली MG Windsor को सबसे ज्यादा पसंद किया जा रहा है। किन कारणों से यह भारतीयों की पंसद बनी है। आइए जानते हैं।

ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से भारतीय बाजार में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से Electric सेगमेंट में MG Windsor EV को ऑफर किया जाता है। लॉन्च के साथ ही इस सीयूवी को काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। किन प्रमुख कारणों से भारतीयों के बीच यह गाड़ी काफी ज्यादा पसंद की जा रही है। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।
JSW MG Windsor EV बनी भारतीयों की पसंद
एमजी मोटर्स की ओर से भारत में इलेक्ट्रिक सीयूवी के तौर पर MG Windsor EV को ऑफर किया जाता है। लॉन्च के साथ ही यह गाड़ी भारतीयों की पसंद बन गई है। हर महीने इस गाड़ी की हजारों यूनिट्स की बिक्री देशभर में की जाती है। निर्माता की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक लॉन्च के छह महीनों में ही इसकी 20 हजार यूनिट्स की बिक्री की गई है।
कैसे हैं फीचर्स
JSW MG Windsor EV में निर्माता की ओर से कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हैडलैंप, एलईडी डीआरएल, 17 और 18 इंच के टायर, फ्लश डोर हैंडल, ग्लास एंटीना, क्रोम फिनिश विंडो बेल्टलाइन, नाइट ब्लैक इंटीरियर के साथ गोल्डन टच हाईलाइट्स, लैदर पैक के साथ डैशबोर्ड, ड्राइवर आर्मरेस्ट, डोर ट्रिम, स्टेयरिंग व्हील दिया गया है। एंबिएंट लाइट्स, रियर एसी वेंट्स, पीएम 2.5 फिल्टर, 10.1 इंच टच डिस्प्ले, सात और 8.8 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 15.6 इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम, यूएसबी चार्जर पोर्ट, वायरलैस एंड्राइड ऑटो, एपल कार प्ले, 6 स्पीकर और 9 स्पीकर इनफिनिटी ऑडियो सिस्टम का विकल्प, पैनोरमिक सनरूफ, एयरो लाउंज सीट्स, वेंटिलेटिड सीट्स, 6वे पावर एडजस्टेबल ड्राइविंग सीट, स्मार्ट एंट्री सिस्टम, स्मार्ट स्टार्ट सिस्टम, क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक टेंपरेचर कंट्रोल, वायरलैस स्मार्टफोन चार्जर जैसे फीचर्स मिलते हैं।
कितनी दमदार बैटरी और मोटर
MG Windsor EV में कंपनी की ओर से 38 kWh की क्षमता की बैटरी को दिया गया है। जिसे 0-100 फीसदी चार्ज करने में 13.8 घंटे का समय लगता है। फास्ट चार्जर के जरिए इसे 55 मिनट में 0-80 फीसदी तक चार्ज किया जा सकता है। विंडसर ईवी में परमानेंट सिंकोरियस मोटर दी गई है जिससे 136 पीएस की पावर और 200 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। जिससे इसे ARAI के मुताबिक 332 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है।
कितनी है कीमत
MG Windsor EV को 13.99 लाख रुपये की एक्स शोरूम कीमत से ऑफर किया जाता है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्स शोरूम कीमत 15.99 लाख रुपये रखी गई है। इसके साथ ही इस गाड़ी को BaaS के साथ भी ऑफर किया जाता है। इसके साथ गाड़ी को सिर्फ 9.99 लाख रुपये में ही खरीदा जा सकता है। जिसके बाद हर महीने 3.9 रुपये प्रति किलोमीटर की दर से भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।