Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG Hector पर बड़ी बचत का मौका, कैसे मिल सकता है चार लाख रुपये तक का डिस्‍काउंट, पढ़ें पूरी खबर

    MG Hector SUV April 2025 Discounts ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर ऑफर की जाने वाली MG Hector के लिए Midnight Carnival को शुरू किया है। इसके तहत गाड़ी खरीदने पर कितनी बचत हो सकती है। किस कीमत पर एसयूवी को खरीदा जा सकता है। आइए जानते हैं।

    By Sameer Goel Edited By: Sameer Goel Updated: Tue, 15 Apr 2025 06:00 PM (IST)
    Hero Image
    JSW MG Hector के लिए Midnight Carnival को शुरू किया गया।

    ऑटो डेस्‍क, नई दिल्‍ली। भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री करने वाली ब्रिटिश वाहन निर्माता JSW MG मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Hector की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से इस एसयूवी के लिए खास तौर पर Midnight Carnival को शुरू किया गया है। इसके तहत लोगों को किस तरह के ऑफर्स (MG Hector SUV April 2025 Discounts) दिए जा रहे हैं। हम आपको इस खबर में बता रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    JSW MG Hector के लिए शुरू हुआ Midnight Carnival

    एमजी मोटर्स की ओर से मिड साइज एसयूवी के तौर पर Hector की बिक्री की जाती है। इस एसयूवी के लिए एमजी की ओर से Midnight Carnival को शुरू (Hector April 2025 offer) किया गया है।

    क्‍या होगा फायदा

    एमजी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक Midnight Carnival के दौरान हेक्‍टर एसयूवी को खरीदने पर अधिकतम चार लाख रुपये (Save Rs 4 lakh on MG SUV) तक की बचत की जा सकती है। इसके अलावा 20 लोगों को लंदन घूमने का मौका भी मिल सकता है।

    मिलेंगे ये ऑफर

    कार्निवल के दौरान हेक्‍टर खरीदने पर तीन साल की वारंटी के साथ ही दो साल या एक लाख किलोमीटर की एक्‍सटेंडिड वारंटी का फायदा उठाया जा सकता है। इसके साथ ही नई गाड़ी पर दो साल की रोड साइड असिस्‍टेंस भी दी जा रही है।

    अधिकारियों ने कही यह बात

    JSW MG मोटर्स के बिक्री प्रमुख राकेश सेन ने कहा कि MG हेक्टर हमेशा से ही भारत में SUV प्रेमियों की पसंदीदा मॉडल रही है, और हमारा मिडनाइट कार्निवल उस विरासत का एक अनूठा उत्सव है। यादगार अनुभवों के साथ अनूठे ऑफ़र को जोड़कर, हम अपने वर्तमान और भविष्य के ग्राहकों के लिए कुछ खास का हिस्सा बनने के अवसर पैदा कर रहे हैं।

    कैसे हैं फीचर्स

    एमजी की ओर से हेक्‍टर एसयूवी में कई बेहतरीन फीचर्स को ऑफर किया जाता है। इसमें अपने सेगमेंट का सबसे बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्‍टम मिलता है। इसके अलावा इसमें पैनोरमिक सनरूफ, 70 कनेक्टिड कार फीचर, ADAS जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। इसके साथ ही एसयूवी को पांच, छह और सात सीटों के विकल्‍प के साथ भी ऑफर किया जाता है।

    कितनी है कीमत

    JSW MG Hector एसयूवी की एक्‍स शोरूम कीमत 13.99 लाख रुपये से शुरू हो जाती है और इसके टॉप वेरिएंट की एक्‍स शोरूम कीमत 22.88 लाख रुपये के बीच है।

    किनसे है मुकाबला

    JSW MG Hector को मिड साइज एसयूवी के तौर पर बिक्री के लिए उपलब्‍ध करवाया जाता है। इस एसयूवी का बाजार में सीधा मुकाबला Mahindra Scorpio, XUV700, Tata Harrier, Safari जैसी एसयूवी के साथ होता है।