Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    John Abraham की धूम वाली बाइक आज भी करती है शाइन, अपडेटेड फीचर के साथ कीमत 16.90 लाख रुपये

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 22 Apr 2023 03:27 PM (IST)

    2023 Suzuki Hayabusa को साइड में क्रोम स्ट्रिप के साथ फुल-ब्लैक पेंट ऑप्शन भी मिलता है। इसके अलावा इलेक्ट्रॉनिक्स सूट साथ ही ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर सब सामान्य ही है।नए मॉडल के तहत इसे इंटरनेशनल अपडेट मिला है। (जागरण फाइल फोटो)

    Hero Image
    2023 Suzuki Hayabusa features engine color see all details here

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एक से बढ़कर एक दमदार बाइक्स मौजूद है। वहीं रेस के शौकिन लगभग सभी लोगों में जॉन अब्राहम की फिल्म धूम जरुर देखी होगी। एक वक्त था जब बाइक के साथ जॉन अब्राहम के अंदाज ने लोगों को दीवाना बना दिया था। फिल्म की वजह से इस मोटरसाइकिल को भारत में काफी लोकप्रियता मिली थी। तब से लेकर आज तक इस बाइक की लोकप्रियता बढ़ते जा रही है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 15 लाख रुपये से शुरू होती है।वहीं कंपनी ने हाल के दिनों में अपनी नई मोटरसाइकिल 2023 हायाबुसा को 16.90 लाख रुपये, -शोरूम कीमत के साथ लॉन्च किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कीमत 49 हजार रुपये अधिक

    पिछले मोटरसाइकिल से इसकी कीमत 49 हजार रुपये अधिक बढ़ गई है। अगर आप इस बाइक को खरीदना चाहते हैं तो इस बाइक की बुकिंग शुरु हो गई है। अब, मोटरसाइकिल को नए मॉडल के तहत इसे इंटरनेशनल अपडेट मिला है। इसमें आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलता है। हायाबुसा को  मैटेलिक ग्रे रंग में कैंडी रेड हाइलाइट्स के साथ फ्रंट और साइड फेयरिंग के साथ-साथ रियर सेक्शन मिलता है।

    2023 Suzuki Hayabusa

    2023 Suzuki Hayabusa को साइड में क्रोम स्ट्रिप के साथ फुल-ब्लैक पेंट ऑप्शन भी मिलता है। लेकिन नए कलर ऑप्शन के अलावा इसमें सब कुछ पिछले मॉडल के समान्य ही है। यह 1340cc, इनलाइन-चार सिलेंडर मोटर के साथ आती है। जो 190bhp और 150Nm  का पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके अलावा, इलेक्ट्रॉनिक्स सूट, साथ ही ब्रेकिंग और सस्पेंशन हार्डवेयर सब सामान्य ही है।

    2023 Suzuki Hayabusa फीचर्स

    फीचर्स के तौर पर इसमें USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक लिंक-टाइप मोनोशॉक मिलता है। ब्रेकिंग सेटअप की बात करें तो इसमें ब्रेम्बो स्टाइल में, 4-पिस्टन, फ्रंट में ट्विन डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ एक निसिन, सिंगल-पिस्टन, सिंगल डिस्क मिलता है। इसके साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली कंट्रोल, 3 पावर मोड, क्विकशिफ्टर, एक TFT LCD डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और हिल होल्ड कंट्रोल मिलता है।