Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    2023 Suzuki Hayabusa को OBD2 compliance और नए कलर ऑप्शन के साथ किया गया लॉन्च, कीमत 16.90 लाख रुपये

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 07 Apr 2023 07:48 PM (IST)

    2023 Suzuki Hayabusa को OBD2 compliance और नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने इसे 16.90 लाख रुपये की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है। ये पहले की तुलना में लगभग 50 हजार रुपये अधिक महंगी हो गई है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    2023 Suzuki Hayabusa launched at Rs 17 lakh OBD2 compliance

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने 2023 Suzuki Hayabusa को OBD2 compliance और नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती एक्स शोरूम कीमत 16.90 लाख रुपये रखी है। कंपनी ने इसमें तीन नए कलर विकल्प भी ऑफर किए हैं। सुजकी ने नवीनतम OBD2 (ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक्स) मानदंडों का पालन करने के लिए हायाबुसा को अपडेट किया है। इसके चलते नई सुजुकी हायाबुसा पहले की तुलना में लगभग 50 हजार रुपये अधिक महंगी हो गई है। आइए आपको 2023 Suzuki Hayabusa के बारे में सबकुछ बताते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नया कलर ऑप्शन और इंजन

    कंपनी 2023 Suzuki Hayabusa को तीन नए रंग विकल्पों में पेश कर रही है। इसमें मेटैलिक थंडर ग्रे/ कैंडी डेयरिंग रेड, मैटेलिक मैट ब्लैक नंबर 2/ ग्लास स्पार्कल ब्लैक और पर्ल विगोर ब्लू/ पर्ल ब्रिलियंट व्हाइट शामिल हैं। कंपनी ने अपनी इस सुपरबाइक में बाकी कोई बदलाव नहीं किया है। आपको बता दें कि Hayabusa में 1340 सीसी का लिक्विड कूल्ड डीओएचसी इन-लाइन 4-सिलेंडर इंजन दिया जाता है। ये इंजन अधिकतम 187 एचपी की पॉवर और 150 एनएम का पीक टॉर्क प्रदान करता है। इस इंजन को 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है।

    फीचर्स

    Suzuki अपनी इस सुपर बाइक में USD फ्रंट फोर्क्स और रियर में एक लिंक-टाइप मोनोशॉक देती है। ब्रेकिंग सेटअप की बात करें तो इसमें ब्रेम्बो स्टाइलमा, 4-पिस्टन, फ्रंट में ट्विन डिस्क और डुअल-चैनल ABS के साथ एक निसिन, सिंगल-पिस्टन, सिंगल डिस्क शामिल हैं। साथ ही इसमें एलईडी हेडलाइट, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंटी-व्हीली कंट्रोल, 3 पावर मोड, क्विकशिफ्टर, एक TFT LCD डिस्प्ले, लॉन्च कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल, कॉर्नरिंग ABS और हिल होल्ड कंट्रोल जैसे फीचर्स शामिल हैं।

    क्या बोले कंपनी के एमडी

    2023 Suzuki Hayabusa को लॉन्च करते हुए कंपनी के एमडी निची उमेदा ने कहा कि भारत में तीसरी पीढ़ी की हायाबुसा के प्रति लोगों ने जो प्यार दिखाया है उसके लिए हम आभारी हैं। लॉन्च के बाद से हमारे गुड़गांव प्लांट में असेंबल की गई लगभग सभी यूनिट्स देश भर में रिकॉर्ड समय में बिक चुकी हैं। हमें विश्वास है कि नए शेड्स देश में मोटरसाइकिल के शौकीनों द्वारा पसंद किए जाएंगे।