Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hayabusa Top Features: रफ्तार की सौदागर Hayabusa 2021 से उठ चुका है पर्दा, जानिये इसके खास फीचर्स

    By Rishabh ParmarEdited By:
    Updated: Sun, 07 Feb 2021 05:26 PM (IST)

    दुनियाभर में अपने पावरफुल लुक्स और तेज-तर्रार गति के लिए पहचानी जाने वाली सुजुकी की सुपर बाइक Hayabusa 2021 को कंपनी ने हाल ही में पेश किया है। आइये जानते हैं इसके टॉप फीचर्स के बारे में क्या इस बाइक में आपको नया मिलने वाला है।

    Hero Image
    नई हायाबूसा 2021 के टॉप फीचर्स के बारे में जाने सबकुछ

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। जापान की दिग्गज दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी सुजुकी ने हाल ही में Hayabusa 2021 को पेश किया था। यह बाइक दुनियाभर में रेसिंग के शौकीनों लोगों के बीच बेहद ही पॉपुलर है। ग्लोबली इस बाइक की हमेशा से काफी हाई डिमांड रहती है, जिस वजह से कंपनी ने इसकी शानदार वापसी कराई है। इस महीने के अंत तक हायाबुसा को यूरोप में बिक्री के लिए उपलब्ध कराया जाएगा। जिसके बाद, यह जापान और उत्तरी अमेरिका में लॉन्च होगी। वहीं भारत की बात करें तो सुजुकी साल के मध्य तक हायाबूसा को घरेलू बाज़ार में पेश कर सकती है। आइये आपको बताते हैं 2021 हायाबूसा के खास फीचर्स बारे में।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर: पिछले मॉडल की हायाबूसा का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर अपने ट्विन-पॉड लेआउट के साथ काफी पसंद किया जाने वाला था। इसी बात का ध्यान रखते हुए कंपनी ने 2021 हायाबुसा के इसी डिजाइन को बरकरार रखते हुए एक नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया है। अब इसके दो एनालॉग डायल के बीच में TFT डिस्प्ले मिलता है। नई हायाबूसा के इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर में राइडर मोड्स, ट्रैक्शन कंट्रोल, एंबिएंट टेम्परेचर और लीन एंगल जैसी कई इंफोर्मेंशन देखने को मिलेंगी। इनके माध्यम से बाइक में टॉगल करने के लिए, स्विचगियर को भी अपडेट किया गया है।

    लुक्स में बदलाव: सुज़ुकी हायाबूसा के लुक में कंपनी ने लंबे समय तक कोई बदलाव नहीं किया था। लेकिन 2021 में पेश की गई नई हायाबूसा के लुक पहले से काफी अलग है। जिससे यह बाइक अब पहले के मुकाबले काफी मार्डन लग रही है, इसमें एलईडी लाइटिंग, स्प्लिट टेल लैंप, इंटरीग्रेटेड इंडीकेटर्स और इंप्रूव बॉडीवर्क किया गया है। नई हायाबूसा पहले से ज्यादा अग्रेसिव और मस्क्यूलर नज़र आ रही है। बता दें भारत में भी हायाबूसा के लाखों प्रशंसक हैं। देश में इस बाइक को साल 2003 में आई फिल्म 'धूम' से काफी लोकप्रियता मिली थी। फिल्म के लीड एक्टर जॉन अब्राहम ने इस सुपर बाइक को चलाया था।

    फीचर्स और पावर : 2021 हायाबूसा कंपनी के Suzuki Intelligent Ride System (S.I.R.S.) के साथ आएगी। इसकी मदद से राइडर को 5 राइडिंग मोड्स, जिसमें पावर मोड सेलेक्टर, इंजन ब्रेक कंट्रोल, बाई डायरेक्शनल क्विक शिफ्ट सिस्टम और एंटी लिफ्ट कंट्रोल सिस्टम भी मिलता है। इस बाइक में 1,340cc इनलाइन फोर-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जाएगा जो यूरो 5 एमिशन नॉर्म्स के साथ आएगा और 187.7bhp की मैक्सिमम पावर पर 150Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। इस इंजन में राइड-बाय-वायर इलेक्ट्रॉनिक थ्रॉटल सिस्टम दिया गया है साथ ही साथ रिवाइज्ड इंटेक और एग्जॉस्ट मेकेनिज़्म भी दिया गया है। नए सेटअप का उद्देश्य निम्न और मध्य-सीमा में उन्नत आउटपुट और टॉर्क को पेश करना है।