Move to Jagran APP

Auto News Roundup: BYD Atto की डिलीवरी से लेकर Nissan की नई कार तक, एक क्लिक में जानें आज ऑटो में क्या रहा खास

Auto News Today आज ऑटो सेगमेंट में कई बड़ी खबरों ने ट्रेंड किया। एक तरफ जहां BYD Atto 3 की डिलीवरी शुरू हो गई। वहीं निसान अपनी नई MPV को जल्द लाने वाली है। ऑटोमोबाइल से जुड़ी सारी आज की सारी डिटेल नीचे देखें। (फाइल फोटो)

By Sonali SinghEdited By: Sonali SinghPublished: Tue, 07 Feb 2023 08:16 PM (IST)Updated: Tue, 07 Feb 2023 08:16 PM (IST)
Auto News Roundup Today, See Latest Auto New In India

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। दिनभर के काम के बाद शाम में जब आप खबरों की ओर रुख करते हैं तो हर एक खबर तक पहुंच पाना थोड़ा मुश्किल हो जाता है। ऑटोमोबाइल सेगमेंट की बात करें तो बड़ी लॉन्चिंग, आने वाले मॉडल्स और कंपनियों की बिक्री की हर खबर के तह तक जाने के लिए आपको अलग-अलग साइट्स और न जाने कितने लिंक्स को खोलना पड़ता है। बेशक यह एक परेशान कर देने वाला काम है।

loksabha election banner

ऐसे में हम आपकी परेशानी को कम करने वाले हैं। दिनभर में ऑटोमोबाइल से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों को बस एक क्लिक में जानने के लिए हम दिनभर का 'ऑटो रैपअप' लेकर आए हैं। तो चलिए जानते हैं कि आज ऑटो सेगमेंट में कौन-सी बड़ी घटनाएं हुई हैं।

BYD Atto 3 की डिलीवरी शुरू

चीन की इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी BYD ने बीते महीने अपनी Atto 3 कार को लॉन्च किया था और अब इसकी काफी अच्छी डिमांड देखी जा रही है। लगभग 34 लाख की कीमत में आने वाली इस इलेक्ट्रिक कार पहली खेप ग्राहकों तक डिलीवर की गई है। इसमें कुल 340 यूनिट्स थी। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें। 

Mahindra Thar का लंबा वेटिंग पीरियड

Mahindra Thar का वेटिंग पीरियड समय के साथ और लंबा होता जा रहा है। इसके डीजल वेरिएंट के लिए 1.5 साल तक इंतजार करना पड़ सकता है, जबकि पेट्रोल वेरिएंट के लिए वेटिंग पीरियड तीन महीने की है। यह डिमांड टू व्हील ड्राइव (2WD) के लिए है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Lamborghini ने 60 साल पुराने इंजन को किया गुडबाय

लग्जरी कार निर्माता Lamborghini ने अपने 60 साल पुराने इंजन को आखिरकार बंद कर दिया है। इसका नाम 350 GTV था, जिसे सबसे पहले एक कॉन्सेप्ट कार में टेस्ट किया गया था। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Hyundai Ioniq 5 को मिली जबरदस्त बुकिंग

Hyundai Ioniq 5 इलेक्ट्रिक कार को जबरदस्त बुकिंग मिली है। अब तक इसे 650 ग्राहकों ने लेने की इच्छा जताई है और इसे पहली बार ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। बता दें कि आयोनिक 5 की डिलीवरी मार्च 2023 से शुरू होने वाली है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Nissan की 7-सीटर कार

निसान जल्द ही अपनी नई 7-सीटर कार को लॉन्च करने वाली है। इसे Renault Triber कार के आधार पर बनाया जा रहा है। यह एक MPV होगी, जिसमें 999cc का 3 सिलेंडर वाला इंजन दिया जा सकता है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Maruti ने अपनी 3 पॉपुलर कारों में जोड़े नए फीचर्स

मारुति ने अपनी Baleno, XL6 और Ertiga कार में नए फीचर्स को जोड़ दिया है। इनमें अब नए कनेक्टिविटी फीचर देखने को मिलेंगे। ये कनेक्टिविटी फीचर ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए उपलब्ध होंगे और ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कंपैक्टबल होंगे। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Joy e-bike ने तोड़े बुकिंग के रिकॉर्ड

Joy e-bike के MIHOS स्कूटर को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है। मात्र 15 दिनों के भीतर 18,600 लोगों ने इसकी बुकिंग की है। MIHOS एक रेट्रो-स्टाइल वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जिसकी कीमत 1.35 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

SKODA ने पेश की एनी टाइम वारंटी स्कीम

वाहन निर्माता कंपनी स्कोडा ऑटो इंडिया ने 'एनीटाइम वारंटी' नाम से एक नया वारंटी पैकेज पेश किया है, जिसका मकसद उन ग्राहकों को लाभ देना है। यह वारंटी पैकेज मूल रूप से 1-वर्ष/20,000 किमी के लिए है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

2024 में आ रही Royal Enfield Electric Bike

Royal Enfield Electric Bike की टाइमलाइन सामने आ गई है। इसे 2024 में लॉन्च किये जाने की बात कही जा रही है। इस बाइक को कोडनेम 'L' कहा गया है और इसमें पूरे रेंज को शामिल किया गया है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।

Okaya Faast F3 के डिटेल्स हुए लीक

Okaya Faast F3 Electric Scooter के डिटेल्स लॉन्चिंग से पहले लीक हो गए हैं। इस स्कूटर को 10 फरवरी को लॉन्च किया जा रहा है और इसे 99,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है। डिटेल स्टोरी यहां पढ़ें।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.