Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okaya Faast F3 Electric Scooter: बैटरी बनाने वाली कंपनी का आ रहा इलेक्ट्रिक स्कूटर, कीमत और रेंज हो गए लीक

    By Sonali SinghEdited By: Sonali Singh
    Updated: Tue, 07 Feb 2023 06:51 PM (IST)

    Okaya Faast F3 Electric Scooter बस कुछ दिन बाद ओकाया अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर को लॉन्च करने वाली है। लॉन्चिंग से पहले इसके डिटेल्स लीक हो गए हैं जिसमें इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में पता चलता है। (फाइल फोटो)

    Hero Image
    Okaya Electric Scooter: Know Price, Battery Range and Features

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Okaya Electric Scooter: बैटरी बनाने वाली कंपनी ओकाया (Okaya) जल्द ही अपना नया इलेक्ट्रिक स्कूटर पेश करने वाली है। कुछ दिन पहले ही कंपनी ने इसका टीजर जारी किया था और अब इसकी रेंज और कीमत से जुड़ी जानकारी लीक हो गई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 99,999 रुपये में लॉन्च किया जा सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Okaya Faast F3 की लॉन्चिंग

    Okaya Faast F3 इलेक्ट्रिक स्कूटर को 10 फरवरी, 2023 को लॉन्च किया जा रहा है। अपने सेगमेंट में हीरो ऑप्टिमा सीएक्स, ओकिनावा प्रेज प्रो और एम्पीयर मैग्नस ईएक्स से मुकाबला करेगा।

    ओकाया फास्ट एफ3 ई-स्कूटर का इंजन

    लीक हुई जानकारी से पता चलता है कि ओकाया फास्ट एफ3 ई-स्कूटर में ट्विन बैटरी कॉन्फ़िगरेशन में 3.5kWh का ली-आयन LFP बैटरी देखा जा सकता है। यह 2500W की पीक पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। बैटरी पैक स्विचेबल तकनीक से लैस होगा और 130 से 160 किमी प्रति चार्ज की रेंज दे सकेगा।

    चार्जिंग के लिए स्कूटर को फास्ट चार्जर दिया जा सकता है जो 5 से 6 घंटे में फुल चार्ज कर देगा। साथ ही इसकी टॉप स्पीड 60 से 70 किमी प्रति घंटे की होगी।

    सेगमेंट फर्स्ट फीचर्स से होगा लैस

    ओकाया फास्ट एफ3 ई-स्कूटर में बहुत से लेटेस्ट फीचर्स को जोड़ा जाएगा। खबर है कि इसमें 12 इंच के ट्यूबलेस टायर, आगे और पीछे ड्रम ब्रेक, फ्रंट में टेलिस्कोपिक सेटअप और रियर में स्प्रिंग लोडेड हाइड्रोलिक शॉक एब्जॉर्बर के अलावा एलईडी हेड और टेल लैंप के साथ डीआरएल, डिजिटल क्लस्टर जैसे बहुत से फीचर्स होंगे। ई-स्कूटर में तीन ड्राइविंग मोड्स हैं: ईको, सिटी और स्पोर्ट भी दिया जा सकता है।

    ओकाया के बाकी मॉडल

    ओकाया के इलेक्ट्रिक स्कूटर में Faast F4, Freedum और ClassicIQ भी शामिल हैं। Faast F4 में डुअल 72V 30Ah LFP बैटरी है। वहीं, इसकी राइडिंग रेंज 140 से160 किमी के बीच है और कीमत 1.14 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है।

    ये भी पढ़ें-

    Safety Features In Car: परिवार की सुरक्षा से न करें खेलवाड़, कार लेने से पहले जरूर चेक करें ये 5 सेफ्टी फीचर्स

    Top Car Under 5 Lakhs: तीन से पांच लाख का है बजट तो 2023 में ये कार है बेस्ट, मिलेगा शानदार डिजाइन और इंजन