नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। मारुति ने पिछले साल Baleno, XL6 और Ertiga को नए अपडेट के साथ लॉन्च किया था। अब इन तीनों कारों को एक और नया अपडेट मिला गया है, जिससे अब इनका राइडिंग एक्पीरिएंस बदलने वाला है। मारुति सुजुकी ने अब बलेनो, XL6 और अर्टिगा में नए कनेक्टिविटी फीचर जारी किए हैं। ये कनेक्टिविटी फीचर ओवर-द-एयर (OTA) अपडेट के जरिए उपलब्ध होंगे।
नए मॉडल अब वायरलेस ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के साथ कंपैक्टबल हैं। नए जमाने की मारुति बलेनो हेड अप डिस्प्ले (एचयूडी) पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन के साथ आती है। बलेनो, अर्टिगा और XL6 में स्पीडोमीटर मल्टी-इंफॉर्मेशन डिस्प्ले (MID) पर टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन भी उपलब्ध है।
मारुति के इन कारों के अंदर आपको बेहतरीन साउंड एक्सपीरिएंस मिलने वाली है। इन गाड़ियों में ARKAMYS का स्पीकर लगा हुआ है। जिसका साउंड बेहतरीन है। मतलब यह कि अब पहले से कहीं ज्यादा रोमांचित ड्राइविंग एक्सपीरिएंस होने वाला है।
कैसे इंस्टॉल करें ये फीचर
ये अपग्रेड मौजूदा और नए दोनों ग्राहकों के लिए पेश किए गए हैं। ग्राहक अपडेट को स्मार्टफोन+ के माध्यम से आसानी से इंस्टॉल कर सकते हैं या मारुति सुजुकी की आधिकारिक वेबसाइट से इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
Maruti Suzuki ने हाल ही में Brezza के लिए समान कनेक्टिविटी अपडेट जारी किए हैं। इन सुविधाओं को अब ग्रैंड विटारा एसयूवी में स्टैंडर्ड रूप में पेश किया गया है, जिसे सितंबर 2022 में लॉन्च किया गया था। टॉप-स्पेक मॉडल को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच स्मार्टप्ले+ प्रो टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ पेश किया गया है।
यह भी पढ़ें
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को खरीदने के लिए टूटे लोग, मात्र 15 दिनों में 18,600 लोगों ने की बुकिंग
60 साल से इस इंजन के दम पर राज कर रही थी Lamborghini, अब कहा फाइनल गुडबाय