नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Royal Enfield Electric Bike: बुलेट निर्माता रॉयल एनफील्ड ने कुछ समय पहले ही इस बात के संकेत दिए थे कि कंपनी जल्द इलेक्ट्रिक बाइक सेगमेंट में एंट्री ले सकती है। इसके लिए रॉयल एनफील्ड ने इलेक्ट्रिक मोबिलिटी पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। अब खबर है कि रॉयल एनफील्ड की नई बाइक अगले साल तक दस्तक दे सकती है। इसे फिलहाल कोडनेम 'L' कहा गया है और इसके बारे में कुछ जानकारी लीक हुई है।
पेश हो सकता L रेंज
कहा जा रहा है कि बाइक निर्माता जल्द ही Lकोडनेम वाली पूरी एल सीरीज को पेश कर सकती है। इसके प्रोडक्ट को L1A, L1B और L1C नाम से जाना जा रहा है और ये बिल्कुल नए प्रोडक्ट हो सकते हैं।
रफ एंड टफ लुक में आ सकती बाइक
पहले मिली जानकारी के मुताबिक, रॉयल एनफील्ड की पहली इलेक्ट्रिक बाइक आक्रामक दिखती है और इसे डर्ट-बाइक के रूप में भी लाया जा सकता है। नियो-विंटेज लुक के साथ अपकिंग बाइक हाई क्वालिटी के टैक्टाइल फिनिश और टच पॉइंट्स के साथ आ सकती है। ब्रांड का खास गोल हेडलैम्प और फ्यूल टैंक अब भी बरकरार रहेगा और मोनो-शॉक सस्पेंशन सेटअप के साथ डिस्क ब्रेक और अलॉय व्हील देखने को मिल सकते हैं।
Royal Enfield Electric Bike का पावरट्रेन
पावरट्रेन के रूप में रॉयल एनफील्ड को इसके ICE इंजन के समान पावर का बैटरी पैक दिया जा सकता है, जो 250 से 300cc तक का पावर जनरेट करने में सक्षम होगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक के लिए खास प्लेटफॉर्म को भी बनाया जा सकता है, जो स्पैनिश इलेक्ट्रिक डर्ट-बाइक निर्माता स्टार्क फ्यूचर से साझेदारी के तहत लिया जा सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने अपनी अपकमिंग इलेक्ट्रिक बाइक के प्रोटोटाइप की टेस्टिंग शुरू कर दी है। अब देखना होगा कि इसमें कौन-कौन से लेटेस्ट फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़ें-