Move to Jagran APP

2024 Triumph Scrambler 900 और Scrambler 1200 से उठा पर्दा, नई पेंट स्कीम के साथ हुए ये बदलाव

Triumph ने वैश्विक स्तर पर 2024 Triumph Scrambler 900 और Scrambler 1200 को पेश किया है। Scrambler 900 को अब दो नए कलर स्कीम मिलते हैं। इसमें कॉस्मिक येलो और ग्रेफाइट शामिल है। ये दोनों बाइक्स जेट ब्लैक मडगार्ड फ्रेम काउल और रियर पैनल के साथ आती हैं। हाल ही में ब्रांड ने भारतीय बाजार में स्पीड 400 लॉन्च की और जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।

By Rammohan MishraEdited By: Rammohan MishraPublished: Tue, 25 Jul 2023 03:37 PM (IST)Updated: Tue, 25 Jul 2023 03:37 PM (IST)
2024 Triumph Scrambler 900 and Scrambler 1200 unveiled globally

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Triumph ने वैश्विक स्तर पर 2024 Triumph Scrambler 900 और Scrambler 1200 को पेश किया है। ये दोनों मोटरसाइकिलें अब नई कलर स्कीम में पेश की गई हैं। निर्माता ने इन मोटरसाइकिलों के समग्र डिजाइन में कोई बदलाव नहीं किया है। इंजन और अन्य यांत्रिक कंपोनेंट भी पहले जैसी ही रखे गए हैं। इन दोनों मोटरसाइकिलों के इस साल के अंत या अगले साल की शुरुआत में भारतीय बाजार में पहुंचने की उम्मीद है।

loksabha election banner

Triumph Scrambler 900 और Scrambler 1200 में क्या बदला?

Scrambler 900 को अब दो नए कलर स्कीम मिलते हैं। इसमें कॉस्मिक येलो और ग्रेफाइट शामिल है। ये दोनों बाइक्स जेट ब्लैक मडगार्ड, फ्रेम काउल और रियर पैनल के साथ आती हैं। इन्हे कलरवेज मैट खाकी और जेट ब्लैक विकल्पों के साथ ग्राहकों के लिए पेश किया जाएगा।

स्क्रैम्बलर 1200 में केवल एक नया पेंट ऑप्शन मिलता है, जो मैट सैंडस्टॉर्म है। ये सफायर ब्लैक, मैट खाकी और मैट जेट ब्लैक के साथ बिक्री पर उपलब्ध होगी। इसका फ्यूल टैंक, हेडलाइट बाउल और साइड पैनल पर पट्टी जेट ब्लैक रंग में तैयार की गई हैं। वहीं, इसकी बेंच सीट ब्राउन रंग की स्कीम में तैयार की गई है।

Triumph Scrambler 900 और Scrambler 1200 का इंजन

स्क्रैम्बलर 900 270-डिग्री क्रैंक के साथ 900 सीसी, लिक्विड-कूल्ड पैरेलल-ट्विन इंजन के साथ ही पेश की जाएगी। ये 7,250 आरपीएम पर 64.1 बीएचपी की शक्ति और 3,250 आरपीएम पर 80 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसका ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स 5-स्पीड यूनिट है।

वहीं, स्क्रैम्बलर 1200 में लिक्विड कूलिंग और 270-डिग्री क्रैंक के साथ 1200 सीसी, पैरेलल-ट्विन इंजन मिलता है। ये 7,250 आरपीएम पर 88.7 बीएचपी की शक्ति और 4,500 आरपीएम पर 110 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। यह स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है।

जैसा कि आपको पता है, हाल ही में ब्रांड ने भारतीय बाजार में स्पीड 400 लॉन्च की है और अगस्त के पहले सप्ताह से इसकी डिलीवरी शुरू होने की उम्मीद है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.