Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Himachal News: 'अपना मुंह बंद रखें, मैं चिट्ठा खोलने पर आई तो...', कंगना का केजरीवाल और कांग्रेस पर हमला

    Updated: Sun, 19 May 2024 07:49 PM (IST)

    मंडी संसदीय सीट (Mandi Lok Sabha Seat) से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत ने आज पैड़ी में आयोजित सभा में कांग्रेस के साथ ही दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पर तीखा हमला बोला। कंगना ने कहा कि ट्रक के नंबर स्कूटर पर लगा किसने ढोए सेब दुनिया जानती है। अपना मुंह बंद रखेंमैं चिट्ठा खोलने पर आई तो मुश्किल होगी। रनौत ने वीरभद्र सिंह के परिवार को लेकर भी हमला किया।

    Hero Image
    Himachal News: कंगना रनौत ने पैड़ी में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस पर किया हमला।

    जागरण संवाददाता,पैड़ी (मंडी)। (Himachal Lok Sabha Election 2024) मंडी संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने वीरभद्र परिवार पर हमला बोलते हुए कहा कि ट्रक के नंबर स्कूटर पर लगा किसने सेब ढोए थे,दुनिया सब जानती है। जमानत पर चल रहे कांग्रेस प्रत्याशी विक्रमादित्य सिंह और उनकी माता प्रतिभा सिंह अपना मुंह बंद रखें तो बेहतर होगा अगर मैं चिट्ठा खोलने पर आई तो मुश्किल होगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    60 वर्ष से वीरभद्र परिवार कुर्सी से चिपका है,फिर भी सत्ता मोह नहीं छूट रहा है। रविवार को बल्ह विधानसभा क्षेत्र के सरध्वार, चलखा,पैड़ी,भड़याल,कुम्मी व राजगढ़ में चुनावी सभाओं को संबोधित करते हुए कंगना रनौत ने प्रतिभा सिंह से पूछा क्या उनकी बेटी विक्रमादित्य सिंह के लिए वोट मांगने आएंगी तो उनके लिए भी क्या वैसी ही भद्दी टिप्पणी की जाएगी।

    उद्धव ठाकरे की तरह होगा सुक्खू सरकार का हश्र

    कंगना ने कहा कि कांग्रेस (Himachal Congress) नेता बहन-बेटियों को गाली गलौज करते हैं। ऐसे लोगों का विनाश तय है। सुक्खू सरकार (Sukhu Government) का हश्र उद्धव ठाकरे की तरह होगा। कांग्रेस घोटालों की ब्रांड और कोबरे की तरह जहरीली है। मुझे धमकाने वाले याद रखें मैं किसी से डरने वाली नहीं हूं।

    यह भी पढ़ें: JP Nadda In Chamba: 'मजबूर सरकार आतंकियों के नेताओं को खिलाती थी बिरयानी', विपक्ष पर जेपी नड्डा ने साधा जमकर निशाना

    दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) पर निशाना साधते हुए कहा कि तिहाड़ जेल से जमानत पर बाहर आने के बाद सबसे पहला काम अपनी ही पार्टी की महिला सांसद की पिटाई करवाने का किया है। ऐसे लोगों को शर्म आनी चाहिए।

    दिल्ली में होंगे मेरी जीत के चर्चे

    देश में पांच वर्ष के बाद ही सत्ता विरोधी लहर खड़ी हो जाती है। मोदी के 10 वर्ष के कार्यकाल के बाद भी लोगों में एनडीए को 400 से पार करने की होड़ लगी हुई है। डिजिटल भुगतान में देश सबसे आगे है। मोदी सूर्य की तरह पूरे विश्व को रोशनी दे रहे हैं। ईवीएम पर मेरा पहला नंबर है।

    मतदाताओं को इधर उधर,ऊपर नीचे देखने की आवश्यकता नहीं है। आंख बंद कर ईवीएम का पहला बटन दबाएं। उन्होंने लोगों को 24 मई को ऐतिहासिक पड्डल मैदान में होने वाली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली में आने का न्योता देते हुए कहा कि उनकी जीत के चर्चे दिल्ली में भी होंगे।

    यह भी पढ़ें: Himachal News: 'मोदी राज में भारत मदद मांगने से, मदद करने वाला देश बना'; हमीरपुर में बोले अनुराग ठाकुर