Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गाड़ी चलाते समय DL और RC को साथ रखने की नहीं पड़ेगी जरूरत, अपनाएं ये तरकीब; पुलिस भी नहीं काटेगी चालान

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Mon, 08 May 2023 02:23 PM (IST)

    कई बार लोग गलती से इन मूल दस्तावेजों को कैरी करना भूल जाते हैं। अहने इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी Driving Lisense और RC को अपने मोबाइल में रख सकते हैं। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    how to drive or ride without physical RC and DL here are the solutions

    नई दिल्ली ऑटो डेस्क। लगातार हो रहे डिजिटल भारत ने लोगों के लिए चीजें बहुत आसान कर दी हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी इसका अनुकूल असर देखने को मिल रहा है। देश में तकनीक विकास के साथ परिवहन से जुड़े कई काम काफी सरल हो गए हैं। इनमे से ही एक है वाहन के डीएल और आरसी का रखरखाव। ये दो ऐसे दस्तावेज हैं, जिनके बिना आप सड़क पर वाहन नहीं दौड़ा सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कई बार लोग गलती से इन मूल दस्तावेजों को कैरी करना भूल जाते हैं। अहने इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि कैसे आप अपनी Driving Licence और RC को अपने मोबाइल में रख सकते हैं। कहीं भी जांच के दौरान इन्हे अपने मोबाइल से दिखा सकते हैं और इन Driving Licence और RC की सॉफ्ट कॉपी को वैध दस्तावेज के रूप में माना जाएगा।

    Driving Licence और RC को फोन में रखें

    आज के डिजिटल युग में आप Driving Licence और RC के कागजों को अपने साथ में ढोने से बच सकते हैं। जब आपकी कार का पंजीकरण आपके नाम पर स्थानांतरित हो जाता है, तो आप भौतिक पंजीकरण प्रमाणपत्र (RC) और अपने ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के बिना कहीं भी यात्रा कर सकते हैं। इन दस्तावेजों को आप अपने मोबाइल फोन में लेकर चल सकते हैं। ऐसा आप सरकार द्वारा प्रमाणित ऐप mParivahan और DigiLocker की मदद से कर सकते हैं। आइए इनके बारे में जान लेते हैं।

    mParivahan का कैसे करें उपयोग

    इस एप्लिकेशन की मदद से आप Driving License और RC को अपने मोबाइल में रख सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए स्टेप्स फॉलो करने होंगे-

    • अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से NextGen mParivahan ऐप डाउनलोड करें।
    • आवश्यक विवरण दर्ज करें और अपने पंजीकृत मोबाइल नंबर और ओटीपी का उपयोग करके साइन-अप प्रक्रिया पूरी करें।
    • होम स्क्रीन पर, “My Virtual RC” बटन पर क्लिक करें।
    • वाहन संख्या, चेसिस संख्या (अंतिम 5 अंक) और इंजन संख्या (अंतिम 5 अंक) दर्ज करें और “Add My Vehicle” पर क्लिक करें।

    इस तरह आप अपने वाहन की RC को mParivahan के माध्यम में अपने फोन में रख पाएंगे। ड्राइविंग लाइसेंस (DL) के लिए भी आपको होम स्क्रीन के बाद यही प्रक्रिया दोहरानी है।

    DigiLocker का कैसे करें उपयोग

    • अपने स्मार्टफोन पर Google Play Store या Apple App Store से DigiLocker ऐप डाउनलोड करें।
    • साइन अप करें या अपने डिजिलॉकर खाते में लॉग इन करें।
    • लॉग-इन करने के बाद, नीचे नेविगेशन बार पर “Search” बटन पर क्लिक करें और “RC” टाइप करें और सर्च रिजल्ट्स में “Registration of Vehicles” पर क्लिक करें।
    • इसके बाद आधार से आपकी डिटेल फिल हो जाएगी। अपनी कार पंजीकरण संख्या और पूरी चेसिस संख्या (17 वर्ण) दर्ज करें। फिर “Get Document” पर क्लिक करें।

    इस तरह आपका पंजीकरण प्रमाणपत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा। आप “Issued Documents” सेक्शन में जाकर कभी भी अपनी आरसी या डीएल एक्सेस कर सकते हैं।