Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिहार में Driving License बनवाना है तो फॉलो करें ये स्टेप्स, 15 दिन के अंदर घर पहुंच जाएगा आपका डीएल

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Fri, 05 May 2023 07:00 PM (IST)

    अगर आप बिहार के निवासी हैं और Driving Licence बनवाना चाहते हैं तो हम अपने इस लेख में आपके लिए इससे जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं। Driving License बनवाने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Driving Licence Online and Offline Apply in Bihar Here are the process

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आप 18 साल की उम्र सीमा पार करने के बाद नई कार, बाइक या स्कूटर चलाने की इच्छा रखते हैं तो इसके लिए आपको Driving License बनवाने की जरूरत पड़ेगी। हम अपने पिछले लेखों में इसके बारे में आपको बता चुके हैं। अगर आप बिहार के निवासी हैं और Driving License बनवाना चाहते हैं तो हम अपने इस लेख में आपके लिए इससे जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं। आइए क्रमवार इनके बारे में जान लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    परिवहन मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं

    Driving License बनवाने के लिए सबसे पहले आपको बिहार सरकार की आधिकारिक वेबसाइट https://state.bihar.gov.in पर जाना है। इसके बाद आपको 'Transport Department' को सेलेक्ट करना है। यहां पर मांगी गई सभी जानकारियों को फिल करके आपको शुल्क जमा करना है और अगली प्रॉसेस के लिए बढ़ जाना है।

    अप्लिकेशन फॉर्म देखें

    जब एक बार आपका आवेदन पूरा हो जाएगा तो आप अप्लिकेशन फॉर्म डाउनलोड कर सकेंगे। इसे डाउनलोड करने के बाद प्रिंट आउट निकाल लीजिए। आगे के काम में आपको अप्लिकेशन फॉर्म की जरूरत पड़ेगी।

    संबंधित RTO जाएं

    इतनी प्रॉसेस होने के बाद आपको संबंधित RTO जाने की जरूरत पड़ेगी। अप्लिकेशन फॉर्म भरने के बाद विभाग की ओर से जानकारी दी जाएगी कि कब RTO जाना है। यहां अप्लिकेशन फॉर्म सहित सभी जरूरी दस्तावेज ले जाने की आवश्यकता होती है।

    दस्तावेज जमा करें

    संबंधित RTO जाकर आपको अप्लिकेशन फॉर्म के साथ सभी जरूरी दस्तावेज सबमिट करने हैं। इस प्रोसेस के बाद विभाग द्वारा दी गई जानकारी और निर्देशों का पालन करना है।

    ड्राइविंग टेस्ट दें

    जब आप डाक्युमेंटेशन का सारा काम कंप्लीट कर लेंगे तो RTO की तरफ से ड्राइविंग टेस्ट के लिए एक तिथि निर्धारित की जाएगी। इस दिन जाकर आपको टेस्ट देना है और सब कुछ सही रहा तो इस प्रक्रिया के 2 से 3 हफ्ते बाद आपके घर पर Driving License आ जाएगी। इस तरह से आप बिहार में ड्राइविंग लाइसेंस बनवा सकेंगे।