Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Driving License कराना चाहते हैं ट्रांसफर? पांच प्वाइंट्स में जानें पूरा प्रॉसेस

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Sat, 15 Apr 2023 11:31 AM (IST)

    भारत में बिना ड्राइविंग लाइसेंस आप कोई भी वाहन नहीं चला सकते हैं इसके बिना आपको भारी-भरकम जुर्माना भरना पड़ सकता है। अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में ड्राइविंग लाइसेंस ट्रांसफर करवाना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इससे जुड़ी जानकारी लेकर आए हैं।

    Hero Image
    ड्राइविंग लाइसेंस को एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर करने की प्रक्रिया

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। अगर आप कोई भी वाहन चलाना चाहते हैं तो उसके लिए ड्राइविंग लाइसेंस जरूरी है। उसके बिना तो आप किसी भी वाहन को नहीं चला पाएंगे। भारत में ड्राइविंग लाइसेंस को अगर आप एक राज्य से दूसरे राज्य में ट्रांसफर कराना चाहते हैं तो आज हम आपके लिए इससे जुड़ी सभी जानकारी लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार

    भारत में ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार (जैसे, निजी वाहन, वाणिज्यिक वाहन, आदि) के कारण ट्रांसफर की प्रक्रिया में काफी अंतर होता है। इसमें कई चरण होते हैं।

    STEP 1 : मूल राज्य से (एनओसी) प्राप्त करें:आपको क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (आरटीओ) या मूल राज्य जहां आपका ड्राइविंग लाइसेंस जारी किया गया था, वहां से एनओसी प्राप्त करना होगा। इसमें ये होता है कि आपके ड्राइविंग लाइसेंस को दूसरे राज्य में स्थानांतरित करने पर कोई आपत्ति नहीं है।

    STEP 2 : आवश्यक दस्तावेज , ड्राइविंग लाइसेंस के हस्तांतरण के लिए आवेदन पत्र, जो आमतौर पर आपके राज्य में आरटीओ की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है। आपके पास आधार कार्ड, पासपोर्ट, या उपयोगिता बिल, आयु प्रमाण, जैसे जन्म प्रमाण पत्र, स्कूल प्रमाण पत्र, या पासपोर्ट, मूल राज्य से प्राप्त एनओसी चार से छह पासपोर्ट साइज फोटो

    STEP 3 :  राज्य के आरटीओ पर जाएं , इसके बाद आप राज्य के आरटीओ पर जाएं जहां आप अपने डीएल को ट्रांसफर करवाना चाहते हैं। आरटीओ को आवश्यक दस्तावेजों के साथ आवेदन पत्र जमा करें।

    STEP 4 : फीस जमा करें, इसके बाद जब आप सारी प्रक्रिया कर लें, तो आवश्यक शुल्क का भुगतान करें। आपको बता दें, तरित किए जा रहे ड्राइविंग लाइसेंस के प्रकार के आधार पर फीस अलग- अलग होती है।

    STEP 5 : अगर आपका आवेदन एक्सेप्ट हो जाता है और उसमें पूरी आवश्यक जानकारी पूरी हो जाती हैं, तो आज अपने राज्य के आरटीओ से जाकर ड्राइविंग लाइसेंस ले सकते हैं।