Move to Jagran APP

DigiLocker में ऐसे करें RC डाउनलोड! इस आसान तरीके को करें फॉलो

आप अपने जरूरी दस्तावेजों को कागज के रूप में साथ रखने के बजाय सॉफ्ट कॉपी के रूप में रख सकते हैं। आपके लिए यह व्यवस्था भारत सरकार द्वारा DigiLocker ऐप के रूप में की गई है। (फोटो- जागरण)

By Siddharth PriyadarshiEdited By: Siddharth PriyadarshiFri, 20 Jan 2023 02:17 PM (IST)
DigiLocker में ऐसे करें RC डाउनलोड! इस आसान तरीके को करें फॉलो
This Is How You Can Download Rc In DigiLocker, Pic Courtesy- Jagran File

नई दिल्ली, टेक डेस्क। डिजिलॉकर भारत सरकार द्वारा दी गई एक ऐसी व्यवस्था है जिसका इस्तेमाल आप अपने जरूरी दस्तावेजों को डिजिटली रखने के लिए कर सकते हैं। यह एक ऑनलाइन व्यवस्था है यानि आप अपने जरूरी दस्तावेज कागज के रूप में रखने की जगह सॉफ्टकॉपी के रूप में संभाल कर रख सकते हैं। इस लॉकर का इस्तेमाल करना बेहद आसान और सुविधाजनक है।

स्मार्टफोन में DigiLocker ऐप को इंस्टॉल कर इस्तेमाल किया जा सकता है। आप अपनी गाड़ी की आरसी (Registration Certificate) भी इस ऐप के जरिए संभाल कर रख सकते हैं, ताकि जरूरत के समय कागजी आर सी (Registration Certificate)के लिए परेशान ना होना पड़े।

आइए जल्दी से जान लेते हैं कि दस्तावेजों के ऑनलाइन लॉकर यानि DigiLocker में आरसी (Registration Certificate) को कैसे डाउनलोड कर सकते हैं। इस आर्टिकल में आपको कुछ आसान स्टेप्स बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आपका काम राहत भरा हो जाएगा।

DigiLocker के इस्तेमाल के लिए बनाना होगा पहले अकाउंट

  • डिजिलॉकर का इस्तेमाल करने के लिए आपके पास आधार कार्ड होना जरूरी है। अगर आपके पास आधार कार्ड है तो आपको DigiLocker के इस्तेमाल के लिए एक अकाउंट बनाना जरूरी होता है।
  • अकाउंट बनाने के लिए सबसे पहले प्ले स्टोर से स्मार्टफोन में DigiLocker ऐप डाउनलॉड करना होगा।
  • ऐप डाउनलॉड करने के बाद होम पेज पर ‘sign up' ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • यहां अकाउंट बनाने के लिए आधार कार्ड में दर्ज नाम, डेथ ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, आधार कार्ड नंबर और ईमेल अकाउंट की सही जानकारी दर्ज करनी होगी।
  • इस तरह सारी जानकारियों के बाद आपका अकाउंट बन जाता है।

DigiLocker में ऐसे करें RC डाउनलोड, फॉलो करें ये स्टेप्स

  • आधार कार्ड और सिक्योरिटी पिन की साझा कर सबसे पहले अकाउंट Sign in करना होगा।
  • होम पेज पर ‘Issued Documents’ के ऑप्शन पर टैप करना होगा।
  • ‘Get More Issued Documents’ पर जाना होगा।
  • इसके बाद भारत सरकार का मंत्रालय Ministry of Road and Transport सेलेक्ट करना होगा।
  • ‘Registration of Vehicles’पर क्लिक करना होगा।
  • vehicle registration number और chassis number को दर्ज करना होगा।
  • इसके बाद ‘Get Document’ पर क्लिक करना होगा।
  • इसके बाद Issued Documents पर वापिस आना होगा, जहां RC book डाउनलोड करने का विकल्प मिलेगा।
  • इसे आप PDF format में डाउनलोड कर जरूरत के समय इस्तेमाल कर सकते हैं।

ये भी पढ़ेंः

Jio ने 2.5GB डेटा वाले 2 नए प्लांस पेश किए, जानिए इनकी कीमत और अन्य फीचर्स

चोरी हुआ 3 करोड़ से अधिक कस्टमर्स का डाटा, फोन नंबर से लेकर एड्रेस तक कई निजी जानकारियां हैं शामिल