Parivahan Sewa पर केवल DL और RC ही नहीं, मिलती हैं ये 35 सुविधाएं; समय बचाना है तो चेक कर लें लिस्ट
अमूमन Parivahan Sewa पोर्टल को ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन आरसी संबंधी सुविधाओं के लिए जाना जाता है क्या आपको पता है कि इन कामों के साथ-साथ आप इस पोर्टल की मदद से अपने वाहन से जुड़ी 35 सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं।( फाइल फोटो)।

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। अगर आपके पास एक वाहन है तो आप Parivahan Sewa के बारे में जरूर जानते होगें। डिजिटल युग आने के बाद चीजें बहुत आसान हो गई हैं। अब आप कई बड़े काम घर बैठे कर सकते हैं।अमूमन Parivahan Sewa पोर्टल को ड्राइविंग लाइसेंस और वाहन आरसी संबंधी सुविधाओं के लिए जाना जाता है।
क्या आपको पता है कि इन कामों के साथ-साथ आप इस पोर्टल की मदद से अपने वाहन से जुड़ी 35 सुविधाओं का लाभ घर बैठे उठा सकते हैं?
Parivahan Sewa पोर्टल पर मिलती हैं ये 35 सुविधाएं
भारतीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय द्वारा Parivahan Sewa पोर्टल पर कुल 35 सुविधाएं प्रदान की जाती हैं। अमूमन लोगों को लगता है कि इस पोर्टल से केवल DL और RC ही बनावाई जा सकती है। विभाग ने अपनी वेबसाइट पर आधिकारिक रूप से लिखा है कि आप यहां परिवहन से जुड़ी 35 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।
इनमें वाहन संबंधित सेवाएं, ड्राइविंग लाइसेंस संबंधित सेवाएं, जांच नाका कर, फैंसी नंबर बुकिंग, एनआर सेवाएं, भुगतान की गई एनआर सेवाएं, संगतता, राष्ट्रीय परमिट, सीएनजी निर्माता, एसएलडी निर्माता, वीएलटीडी मेकर, पीयूसीसी, व्यापार प्रमाणपत्र, वाहन ग्रीन सेवा, ई-चालान, वीएलटीडी मेकर, ड्राइविंग एआईटीपी प्राधिकरण, डीलर प्राधिकरण प्रमाणपत्र (जी.एस.आर. 901), वाहन फिटनेस परीक्षण, वाहन रिकॉल और वाहन स्क्रैपिंग जैसी कुल 35 सेवाएं शामिल हैं।
Parivahan Sewa का कैसे करें उपयोग
आप Parivahan Sewa का उपयोग अपने टैबलेट या पीसी के साथ-साथ मोबाईल फोन पर भी कर सकते हैं। इसके स्मार्टफोन में उपयोग करने के लिए M-Parivahan App को इंस्टॉल करना पड़ेगा। वेबसाइट को खोलने या फिर App को इंस्टॉल करने के बाद आप इसमें अपनी आईडी लॉग इन करके विभाग द्वारा ऑफर की गई सभी 35 सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। डीएल और आरसी जैसे आपके कई सारे परिवहन संबंधी काम आसानी से घर बैठे हो पाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।