Digilocker या mParivahan ऐप में रखें डॉक्यूमेंट्स, ट्रैफिक पुलिस भी नहीं काट सकती है चालान
वाहन चलाते समय हम अपने सारे डॉक्यूमेंट्स साथ रखते हैं। लेकिन कभी हड़बड़ में हम अपने कागजात साथ में रखना भूल जाते हैं। जिसके कारण हमारा चालान कट जाता है। चलिए आपको इससे जुड़ी कुछ खास बात बताते हैं।

नई दिल्ली , ऑटो डेस्क। जब भी हम घर से बाहर अपनी कार या बाइक से जाते हैं तो ट्रैफिक पुलिस से बचने के लिए अपने पास वाहन से जुड़े दस्तावेज को रखते हैं। लेकिन कभी- कभी जल्दी के चक्कर में हम अपने पास जरूरी कागजात रखना भूल जाते हैं। ऐसे समय में आपको परेशान होने की जरुरत नहीं है।
क्या आप जानते हैं वाहन चेकिंग के दौरान परिवहन मंत्रालय दिनांक 17/12/2018 को पारित आदेश के तहत Digilocker या mParivahan एप रखें दस्तावेज भी ऑरिजनल की तरह ही मान्य है। इसे स्वीकारने से कोई भी पुलिस वाला मना नहीं कर सकता है। हालांकि मोबाइल में सेव डॉक्यूमेंट या उनकी फोटो कॉपी अमान्य होती है।
Digilocker या mParivahan ऐप
आपको हम यहाँ ये बताने जा रहे हैं कि एम परिवहन ऐप (mParivahan App) के माध्यम से आप अपरने दस्तावेजों को संभाल कर रख सकते हैं। ये आपको चालान कटने से बचा सकती है और इसके साथ ही ये आपको चालान से बचा सकता है। वहीं दस्तावेजों से जुड़ी समस्या को भी दूर कर देगा।
डिजिटल बढ़ावा
डिजिटल काफी तेजी से बढ़ते जा रहा है आजकल हर चीझ डिजिटल हो चूकी है तो ये ही आपको इस मुसीबत से बाहर भी निकाल सकता है। वाहन चलाते समय डॉक्यूमेंट भूल जाए जैसे रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट (RC) और ड्राइविंग लाइसेंस (DL), इंश्योरेंस आदि को ऑनलाइन डिजिटल रूप में अपने मोबाइल पर रखने की सुविधा देता है । इसमें आपके सभी दस्तावेज सुरक्षित रखते हैं।
क्या है इसके फायदे
परिवहन मंत्रालय द्वारा वाहन चालक अगर अपने दस्तावेज को परिवहन ऐप में रखते हैं तो वो मान्य है। अगर ट्रैफिक पुलिस आपसे ड्राइविंग लाइसेंस या आरसी मांगती है तो आप बिना किसी संकोच के उन्हे ये दिखा सकते हैं । इसमें आपका चालान नहीं काटा जाएगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।