Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    छोटी फैमिली के लिए जबरदस्त फीचर्स के साथ आती हैं ये SUV गाड़ियां, कीमत मात्र 6 लाख रुपये

    By Ayushi ChaturvediEdited By: Ayushi Chaturvedi
    Updated: Wed, 19 Jul 2023 03:28 PM (IST)

    भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक टाटा है। आपको बता दें टाटा की पंच को लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है। टाटा मोटर्स की ये सबसे सस्ती सब -कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।

    Hero Image
    SUV car under 6 lakh see all details here

    नई दिल्ली,ऑटो डेस्क। भारतीय बाजार में एसयूवी की डिमांड दिन पर दिन काफी तेजी से बढ़ते जा रही है। खासकर कॉम्पैक्ट और मिनी एसयूवी सेगमेंट में लोगों का क्रेज अधिक है। क्योंकि ये कीमत में कम होती और माइलेज अधिक देती है। अगर आप भी अपने लिए 6 लाख रुपये तक की एक नई एसयूवी खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आज हम आपको लिए गाड़ियों की लिस्ट लेकर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Tata Punch

    भारतीय बाजार में सबसे अधिक कारों की सेल करने वाली कंपनी में से एक टाटा है। आपको बता दें, टाटा की पंच को लोगों द्वारा काफी अधिक पसंद किया जाता है। टाटा मोटर्स की ये सबसे सस्ती सब -कॉम्पैक्ट एसयूवी है। इसमें 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलता है। जो 86PS की पावर और 113Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसे 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और ऑप्शनल ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स के साथ लाया गया है। इसमें 366 लीटर का बूट स्पेस मिलता है। इसका  187 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस है। फीचर्स के तौर पर इसमें सात इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, ऑटो एयर कंडीशनिंग, स्वचालित हेडलाइट्स, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी और क्रूज़ कंट्रोल , डुअल फ्रंट एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), रियर डिफॉगर, रियर पार्किंग सेंसर, एक रियर-व्यू कैमरा और ISOFIX एंकर से लैस है।  इसकी कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 9.54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम)है।

    Nissan Magnite

    इस कार में आपको 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम,वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले, सात इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 16 इंच का डुअल-टोन अलॉय, LED डे टाइम रनिंग लाइट्स, एलईडी हेडलाइट और रियर वेंट्स के साथ ऑटो एयर कंडीशनिंग, वायरलेस फोन चार्जर, एयर प्यूरिफायर, जेबीएल स्पीकर्स, एंबियंट लाइटिंग और पडल लैंप्स, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐपल कारप्ले के साथ 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट / स्टॉप और डे टाइम रनिंग लाइट्स (DRL's) के साथ एलईडी हैडलाइट्स, वायरलेस फोन चार्जर, स्मार्टफोन मिरर, क्रूज़ कंट्रोल (केवल टर्बो वेरिएंट) और एक PM2.5 एयर फिल्टर जैसे फीचर्स मिलते हैं। इस कार की कीमत 6.50 लाख रुपये से लेकर 11.23 लाख रुपये के बीच है। ये कार कुल 5 वेरिएंट में आती है। किगर में तीन ड्राइविंग मोड्स मिलते हैं, जिसमें नॉर्मल, इको और स्पोर्ट मिलते हैं। इस कार का लुक काफी शानदार है।

    Hyundai Exter

    वाहन निर्माता कंपनी ने इस कार को कुल 5 वेरिएंट में पेश किया है, जिसकी कीमत 5.99 लाख रुपये से शुरू होकर 9.32 लाख रुपये तक जाती है। आपको बता दें, इसका सीएनजी वेरिएंट दो ट्रिम में आता है। जिसकी कीमत 8.24 लाख रुपये और 8.97 लाख रुपये है। वहीं इस कार को ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वेरिएंट की कीमत 7.97 लाख रुपये से शुरू होकर 10 लाख रुपये तक जाती है। इसमें कुल आपको तीन पावरट्रेन का ऑप्शन मिलता है। कंपनी इसमें दावा करती है कि इसमें 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स है। इसके साथ कंपनी इसमें 20 ऐसे फीचर्स दे रही है जो इस सेगमेंट में पहली बार देखने को मिलेगे।