Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter में मिलेंगे इलेक्ट्रिक सनरूफ और डैशकैम जैसे सेगमेंट फर्स्ट फीचर, 10 जुलाई को लॉन्च हो रही ये कार

    By Rammohan MishraEdited By: Rammohan Mishra
    Updated: Wed, 24 May 2023 06:53 PM (IST)

    बॉक्सी डिजाइन लैंग्वेज और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जाएगा। इसमें डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट दिया जाएगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है। (फाइल फोटो)।

    Hero Image
    Hyundai Exter gets segment-first features like a dash cam

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Motor India Limited (HMIL) ने हाल ही में पुष्टि की थी कि कंपनी कॉम्पैक्ट SUV सेगमेंट में Exter नाम से एक नया मॉडल लॉन्च करेगी। कंपनी ने अपनी इस एसयूवी से संबंधित कुछ महत्वपू्र्ण जानकारी साझा की है। हुंडई ने एक्सटर में ऑफर किए जाने वाले कुछ मुख्य फीचर्स और इसकी लॉन्च डेट के बारे में बताया है। आइए Hyundai Exter को लेकर सामने आई आधिकारिक जानकारी के बारे में पता लगा लेते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Hyundai Exter में मिलेगा सनरूफ और डैशकैम

    बॉक्सी डिजाइन लैंग्वेज और ड्यूल-टोन एक्सटीरियर पेंट स्कीम के अलावा Hyundai EXTER में एक इलेक्ट्रिक सनरूफ भी दिया जाएगा। आपको बता दें कि ये एक सिंगल ग्लास पैन सनरूफ होगा जिसे कंपनी ने Smart Electric Sunroof का नाम दिया है। Hyundai Exter में डुअल कैमरा और 2.31 इंच के डिजिटल डिस्प्ले के साथ डैश कैम यूनिट दिया जाएगा जो कि सेगमेंट-फर्स्ट फीचर होने वाला है। आपको बता दें कि डैश कैम यूनिट के फ्रंट और बैक कैमरे फुल एचडी वीडियो रिजॉल्यूशन में फुटेज कैप्चर करेंगे।

    Hyundai Exter 10 जुलाई को हो रही है लॉन्च

    हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड के सीओओ तरुण गर्ग ने ये घोषणा करते हुए कहा कि जब आप बाहर सोचते हैं, तो कैनवास असीमित है और हमने हुंडई एक्सटर को बिल्कुल सही फीचर्स से लैस किया है। उन्होने कहा कि अब तक जारी की गई तस्वीरों पर ग्राहकों की शानदार प्रतिक्रिया प्राप्त करने के बाद, हमें यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि Hyundai Exter को इस साल 10 जुलाई को भारत में लॉन्च किया जाएगा।

    आपको बता दें कि यह हाल ही में हुई Hyundai Verna के बाद वाहन निर्माता का दूसरा बड़ा लॉन्च होगा। अभी यह स्पष्ट नहीं है कि Hyundai अपनी Exter में भी एडवांस सेफ्टी फीचर्स प्रदान करेगी या फिर नहीं।