Hyundai Exter होगी 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स से लैस, TATA Punch को देगी कड़ी टक्कर!
एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे लाइन-अप एंट्री लेवल EX S SX SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे। कंपनी इसे जल्द लॉन्च कर सकती है। (जागरण फोटो)

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Hyundai Exter इंडियन मार्केट में जल्द लॉन्च होने वाली है। जैसे-जैसी लॉन्च टाइम नजदीक आ रहा है। कंपनी इस गाड़ी की जुड़ी कुछ न कुछ जरूरी डिटेल्स शेयर कर रही है। हुंडई की इस अपकमिंग गाड़ी में स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयर बैग मिलेंगे, इसका अलावा इस गाड़ी 40 से अधिक सेफ्टी फीचर्स मिलने वाले हैं। आइये डिटेल में जानते हैं इस गाड़ी के बारे में।
हुंडई मोटर इंडिया ने मंगलवार को घोषणा की कि आने वाली एक्सटर देश की पहली सब-फोर-मीटर एसयूवी बन जाएगी, जिसमें सभी वेरिएंट में मानक के रूप में छह एयरबैग होंगे। यह मॉडल सभी वेरिएंट में उपलब्ध 26 सुरक्षा सुविधाओं के साथ आएगा और एंट्री-लेवल ट्रिम्स - ई और एस पर एक विकल्प के रूप में होगा। एसयूवी के टॉप-एंड ट्रिम्स 40 से अधिक एडवांस सेफ्टी फीचर्स से लैस होंगे।
सेफ्टी फीचर्स
इसमें स्टैंडर्ड तौर पर 6 एयरबैग मिलेंगे। इसके अलावा फीचर्स के लिहाज से देखें तो कंपनी एक्सटर को फर्स्ट-इन-सेगमेंट सनरूफ, 8-इंच फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक,वायरलेस चार्जर, वायरलेस ऐप्पल कारप्ले / एंड्रॉइड ऑटो, सेमी-डिजिटल क्लस्टर और 6 एयरबैग जैसे फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। एक्सटर पर पांच वेरिएंट ऑफर होंगे, लाइन-अप एंट्री लेवल EX, S, SX, SX(O) और टॉप-स्पेक SX(O) के साथ शुरू होगा, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी इसके सभी वेरिएंट में स्टैंडर्ड के तौर पर होंगे।
बुकिंग शुरू
आज Hyundai Exter को ऑफिशियल तरीके से पेश कर दिया गया है। मस्कुलर लुक से लैस इस गाड़ी की बुकिंग शुरू हो गई है। इसको बुक करने के लिए आपको 11 हजार रुपये टोकन राशि देना होगा।
इंजन
Hyundai ने पुष्टि की है कि Hyundai Exter में 1.2-लीटर VTVT NA पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा। जो Venue, i20, Grand i10 Nios और Aura में पहले से ऑफर किया जा रहा है। हालांकि Hyundai अपनी इस कार के लिए इंजन को थोड़ा ट्यून कर सकती है। यह इंजन 82 bhp की पावर और 115 Nm का टार्क पैदा करता है, साथ ही इसे 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।