Move to Jagran APP

Nissan Magnite Geza Edition के वो टॉप 7 फीचर्स, जिससे बदल जाएगा आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस

निसान मेग्नाइट के इस स्पेशल एडिशन की केबिन एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदलने वाला है। अब इसके केबिन में कई ऐसे एडवांस फीचर्स ऑफर किए गए हैं जो नियमित मॉडल से अधिक स्पेशल बनाते है। आइये उन टॉप 7 फीचर्स के बारे में जानते हैं। (जागरण फोटो)

By Atul YadavEdited By: Atul YadavPublished: Sat, 27 May 2023 12:50 PM (IST)Updated: Sat, 27 May 2023 12:50 PM (IST)
Nissan Magnite Geza Edition के वो टॉप 7 फीचर्स, जिससे बदल जाएगा आपका ड्राइविंग एक्सपीरिएंस
Nissan Magnite Geza Edition के टॉप 7 फीचर्स

नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Nissan Magnite Geza Edition को 26 जून को लॉन्च किया गया था। ये मेग्नाइट का अपग्रेट वर्जन है, जहां आपको एक अलग ही केबिन एक्सपीरिएंस मिलने वाला है। कंपनी ने इसकी बुकिंग लॉन्च के पहले ही शुरू कर दी थी। अगर आप भी इस स्पेशल एडिशन के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही जगह पर हैं, क्योंकि इस खबर के माध्यम से आपको बताने जा रहे हैं इस स्पेशल एडिशन के उन 7 फीचर्स के बारे में जो इसे अधिक एडवांस बनाते हैं।

loksabha election banner

Nissan Magnite Geza Edition के टॉप 7 फीचर्स

निसान मेग्नाइट के इस स्पेशल एडिशन की केबिन एक्सपीरिएंस पूरी तरह से बदलने वाला है। अब इसके केबिन में कई ऐसे एडवांस फीचर्स ऑफर किए गए हैं, जो नियमित मॉडल से अधिक स्पेशल बनाते है। आइये उन टॉप 7 फीचर्स के बारे में जानते हैं।

– Beige coloured upholstery

– Ambient lighting with app-based controls

– Shark fin antenna

– JBL sound system

– 9-inch touchscreen infotainment system

– Wireless Apple CarPlay and Android Auto

– Rear parking camera with trajectory guidelines

– 1.0L NA petrol-5-speed MT combo

कितनी है कीमत?

अगर आप भी निसान Magnite GEZA edition को खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो आपको इसके लिए 7.39 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) अदा करनी होगी।

सेफ्टी फीचर्स से लैस है ये कार?

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टीपीएमएस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा, जिससे पहले से कही ज्यादा सेफ हो जाएगी निसान मैग्नाइट।

अगर आप भी इस अपकमिंग स्पेशल एडिशन को खरीदने चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग करवानी पड़ेगी। ये गाड़ी निसान मैग्नाइट से अधिक एडवांस और फीचर लोडेड है।


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.