Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Nissan Magnite GEZA Edition इस दिन हो सकती है लॉन्च, मिलेंगे ये एडवांस सेफ्टी फीचर्स

    By Atul YadavEdited By: Atul Yadav
    Updated: Fri, 19 May 2023 02:26 PM (IST)

    ग्नाइट जीईजेडए स्पेशल एडिशन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ जेबीएल स्पीकर के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इस अलावा इस स्पेशल एडिशन में कई एडवांस सेफ्टी फीचर्स भी मिल जाएंगे। (जागरण फोटो)

    Hero Image
    Nissan Magnite Special Edition में मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

    नई दिल्ली, ऑटो डेस्क। Nissan Magnite GEZA स्पेशल एडिशन जल्द इंडियन मार्केट में लॉन्च होने के लिए तैयार है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ये गाड़ी 26 मई को भारत में दस्तक दे सकती है। इस स्पेशल SUV में जेबीएल स्पीकर, 9 इंच एचडी स्क्रीन सहित तमाम अच्छे फीचर्स मिलने की संभावनाएं हैं। आइये डिटेल में जानते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुकिंग शुरू

    अगर आप भी इस अपकमिंग स्पेशल एडिशन को खरीदने चाहते हैं तो इसके लिए आपको 11,000 रुपये की टोकन राशि देकर बुकिंग करवानी पड़ेगी। कयास लगाया जा रहा है कि कीमतों की घोषणा 26 मई, 2023 को होगी। ये गाड़ी निसान मैग्नाइट से अधिक एडवांस और फीचर लोडेड है।

    मिलेंगे ये एडवांस फीचर्स

    मैग्नाइट जीईजेडए स्पेशल एडिशन में वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ जेबीएल स्पीकर के साथ 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। इसमें एक रियरव्यू कैमरा, एंबिएंट लाइटिंग के साथ ऐप-बेस्ड कंट्रोल, एक शार्क फिन एंटीना और बेज अपहोल्स्ट्री भी ऑफर किया जा सकता है।

    सेफ्टी फीचर्स

    सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस स्पेशल एडिशन में ईएसपी, ट्रैक्शन कंट्रोल, हिल स्टार्ट असिस्ट और टीपीएमएस जैसे एडवांस सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेगा, जिससे पहले से कही ज्यादा सेफ हो जाएगी निसान मैग्नाइट

    स्पेशल एडिशन इंजन

    Nissan Magnite को दिसंबर 2020 में लॉन्च किया गया था। यह Renault Kiger के साथ अपनी अंडरपिनिंग साझा करती है। यह 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ उपलब्ध है जो 71 बीएचपी की पावर और 96 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम। इसके अलावा इसमें 1.0-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन का भी ऑप्शन मिलता है, जो 99 बीएचपी की पावर और 160 एनएम की पीक टॉर्क जेनरेट करती है। ट्रांसमिशन विकल्पों में 5-स्पीड मैनुअल और सीवीटी शामिल हैं।