Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahu Ketu Gochar 2025: राहु-केतु ने बदली हैं राशि, वृष राशि वालों को इन उपायों से मिलेगी राहत

    Updated: Mon, 19 May 2025 02:59 PM (IST)

    वृष राशि वालों के लिए 18 मई 2025 को राहु देव कुंभ राशि में आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। वहीं केतु देव सिंह राशि में आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे। इस अवधि में कार्य और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाकर चलना अत्यंत आवश्यक रहेगा। वृष राशि वाले कुछ उपायों को करके पा सकते हैं शांति।

    Hero Image
    Rahu Ketu Gochar 2025: पढ़िए राहु-केतु की शांति के लिए करें क्या उपाय।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान वृष राशि वालों को काम में उन्नति मिलेगी। नेतृत्व के अवसरों और सार्वजनिक मान-सम्मान की वृद्धि होने के साथ ही नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं और पदोन्नति होने के साथ ही कार्य स्थल में बदलाव हो सकता है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, केतु देव पारिवारिक और निजी मामलों से भावनात्मक दूरी पैदा कर सकते हैं। चतुर्थ भाव में केतु देव की उपस्थिति अप्रत्याशित घरेलू खर्चों, स्थान परिवर्तन या पारिवारिक कारणों से खर्च बढ़ सकता है। इस दौरान आप भौतिक वस्तुओं को लेकर आपका मोह भंग भी हो सकता है।

    इस गोचर के दौरान स्वास्थ्य की अनदेखी न करें। राहु के चलते तनाव, चिंता अथवा अनियमित नींद की स्थिति जैसी परेशानियां पैदा हो सकती हैं। लिहाजा, अपने स्वास्थ्य को लेकर सावधानी बरतें और किसी तरह की लापरवाही न करें।

    ज्योतिषाचार्य आनंद सागर पाठक ने राहु-केतु गोचर 2025 के आधार पर वृष राशि के जातकों को कुछ उपाय बताएं हैं। यदि राहु-केतु पीड़ित कर रहे हैं, तो आप इन उपायों को कर सकते हैं। हालांकि, कोई भी उपाय करने से पहले किसी योग्य ज्योतिषी से परामर्श जरूर लें।

    राहु-केतु गोचर 2025 के लिए उपाय

    • राहु और केतु के बीज मंत्रों का प्रतिदिन जाप करें, जिससे इनके प्रभाव संतुलित रह सकें।
    • भगवान शिव और मां दुर्गा की आराधना करें, ताकि आध्यात्मिक सुरक्षा और मानसिक स्पष्टता प्राप्त हो सके।
    • राहु देव की कृपा हेतु शनिवार को काले तिल, लोहे का दान, और भोजन वितरण करें।
    • केतु देव के अनुकूल प्रभाव हेतु आवारा कुत्तों को भोजन कराएं और मंदिर में सफेद पुष्प अर्पित करें।
    • मानसिक संतुलन बनाए रखने के लिए ध्यान, जर्नल लेखन, अथवा अन्य आध्यात्मिक गतिविधियों को जीवन में अपनाएं।

    यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे बृहस्पति, पढ़िए वृष राशि के लिए कैसा रहेगा समय

    वृषभ राशि के जातकों के लिए यह राहु-केतु गोचर 2025 जहां एक ओर करियर में असाधारण प्रगति लाएगा, वहीं पारिवारिक एवं भावनात्मक क्षेत्र में अतिरिक्त ध्यान की अपेक्षा रखेगा।

    यदि आप जीवन के विभिन्न पहलुओं में संतुलन बनाए रखें और इन आध्यात्मिक उपायों को अपनाएं, तो यह गोचर आपके लिए चुनौतियों को सफलता में परिवर्तित करने का श्रेष्ठ अवसर बन सकता है।

    (अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

    यह भी पढ़ें- 

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे
    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मिथुन की होगी पर्सनल और प्रोफेशनल ग्रोथ Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कर्क राशि वाले देखेंगे उतार-चढ़ाव
    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, सिंह के जातक धैर्य और विवेक से अपनाएं बदलाव Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृश्चिक वाले बाहरी बदलाव को होते हुए देखेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, धनु वाले रिस्क लेंगे, तो पाएंगे सक्सेस

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, करियर और फाइनेंस में सक्सेस पाएंगे मकर वाले

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कुंभ वाले आत्म खोज और बदलाव लाने में लगेंगे

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मीन वालों को विदेश से मिलेगा लाभ