Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, तुला वाले बनेंगे क्रिएटिव और इनोवेटिव

    18 मई 2025 को छाया ग्रह राहु तुला लग्न वाले जातकों के पंचम भाव अर्थात कुंभ राशि में प्रवेश करेंगे। वहीं केतु एकादश भाव अर्थात सिंह राशि में गोचर करेंगे। यह गोचर तुला राशि के जातकों के लिए समग्र रूप से अनुकूल माना जा सकता है। यह गोचर आपको क्रिएटिव भी बनाएगा और सोशल सर्कल को सीमित भी करेगा।

    By Jagran News Edited By: Shashank Shekhar Bajpai Updated: Sat, 17 May 2025 11:00 AM (IST)
    Hero Image
    Rahu Ketu Gochar 2025: पढ़िए जिंदगी में क्या बदलाव लाने वाला है राहु-केतु का गोचर।

    आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान होने वाला परिवर्तन आपके करियर के अवसरों, वित्तीय निर्णयों, रिश्तों और शैक्षणिक गतिविधियों को प्रभावित करेगा। 

    जहां राहु देव आपकी रचनात्मक क्षमताओं, नवाचार और सट्टा प्रवृत्तियों को प्रबल बनाएंगे। आपकी क्रिएटिविटी आपको आगे बढ़ने में मदद करेगी। मगर, इस दौरान यह भी ध्यान रखना होगा कि सट्टेबाजी या अधिक लाभ के लालच में आप कोई जोखिम भरा निवेश न कर लें। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वहीं, केतु देव भौतिक इच्छाओं से विमुख कर आत्मिक संतुलन की ओर प्रेरित करेंगे। ज्योतिषाचार्य आनंद सागर पाठक राहु-केतु गोचर 2025 और मेष राशि पर होने वाले प्रभाव Rahu Ketu impact 2025 की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत कर रहे हैं।

    करियर पर प्रभाव

    पंचम भाव में राहु देव का गोचर आपके पेशेवर जीवन में रचनात्मकता, तीव्र बुद्धि और नवीन विचारों का संचार करेगा। इस अवधि में आपकी प्रतिभा को पहचान मिलने की पूर्ण संभावनाएं बनेंगी। यदि आप कला, मीडिया, विपणन या उद्यमिता से जुड़े क्षेत्र में हैं, तो यह समय अत्यंत शुभ फल देने वाला हो सकता है।

    वहीं, एकादश भाव में स्थित केतु देव यह संकेत देते हैं कि आप अपने सामाजिक सर्कल या कार्यस्थल के समूहों से कुछ दूरी महसूस कर सकते हैं। कॉर्पोरेट कार्यक्षेत्र में कार्य करते समय सहयोगियों के साथ सामंजस्य बैठाने में थोड़ी कठिनाई आ सकती है। ऐसे में करियर से जुड़े निर्णयों में धैर्य रखें तथा बिना सोच-विचार के कोई जोखिम न उठाएं।

    वित्त पर प्रभाव

    आर्थिक दृष्टि से यह गोचर आपके लिए अवसरों और सावधानियों का मिश्रण लेकर आएगा। पंचम भाव में राहु देव का गोचर शेयर बाजार, सट्टा निवेश तथा रचनात्मक परियोजनाओं में आपकी रुचि को बढ़ावा देगा, जिससे आपको अच्छा लाभ मिल सकता है।

    हालांकि, एकादश भाव में केतु देव यह संकेत देते हैं कि अत्यधिक मित्रों या नेटवर्किंग के भरोसे वित्तीय लाभ की अपेक्षा न रखें। कुछ जातकों को अचानक धन लाभ भी हो सकता है, किंतु किसी भी प्रकार के निवेश से पहले समुचित विवेक से कार्य लेना आवश्यक होगा। त्वरित लाभ की योजनाओं, जुए या अत्यधिक जोखिम वाले निवेश से बचना श्रेयस्कर होगा।

    स्वास्थ्य पर प्रभाव

    स्वास्थ्य की दृष्टि से यह गोचर आपको संतुलित जीवनशैली अपनाने का संकेत देता है। पंचम भाव में राहु देव की उपस्थिति के कारण अधिक सोच-विचार, मानसिक तनाव तथा भावनात्मक उतार-चढ़ाव की स्थितियां बन सकती हैं।

    वहीं, केतु देव की एकादश भाव में स्थिति आपकी ऊर्जा के स्तर में उतार-चढ़ाव, अनियमित आहार-विहार तथा तनावजन्य लक्षण उत्पन्न कर सकती हैं। ऐसे में योग, ध्यान और सात्विक आहार को अपनाना अत्यंत लाभकारी रहेगा।

    यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे गुरु, तुला को करियर से फाइनेंस तक मिलेगी सक्सेस

    पारिवारिक संबंधों पर प्रभाव

    राहु देव पंचम भाव में प्रेम संबंधों में तीव्रता तथा असामान्य आकर्षण को जन्म दे सकते हैं। आप रहस्यमयी अथवा अद्वितीय व्यक्तियों की ओर आकृष्ट हो सकते हैं। यदि आप किसी संबंध में हैं, तो पारदर्शिता और खुला संवाद बनाए रखना आवश्यक होगा।

    केतु देव की एकादश भाव में उपस्थिति मित्रों और सामाजिक संबंधों से कुछ दूरी या उदासीनता की स्थिति उत्पन्न कर सकती है। पारिवारिक जीवन में विशेषकर संतान से संबंधित विषयों में संयम और समझदारी आवश्यक होगी। संबंधों में संवाद की कमी गलतफहमियों को जन्म दे सकती है।

    यह भी पढ़ें- Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, कन्या वाले पार कर ले जाएंगे हर बाधा

    शिक्षा पर प्रभाव

    विद्यार्थियों के लिए यह गोचर ज्ञान-वृद्धि एवं बौद्धिक विकास के लिए अनुकूल रहेगा। राहु देव आपकी बौद्धिक क्षमता, रचनात्मकता और स्मरण शक्ति को सुदृढ़ करेंगे। उच्च शिक्षा या प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे छात्रों को अच्छे परिणाम प्राप्त हो सकते हैं।

    हालांकि, केतु देव की एकादश भाव में स्थिति के कारण ध्यान भटक सकता है या सहपाठी समूहों से दूरी का अनुभव हो सकता है। ऐसे में अनुशासन एवं योजनाबद्ध अध्ययन आपकी सफलता की कुंजी होंगे।

    (अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

    ये भी पढ़ें -

    मई 2025 मेष मासिक राशिफल मई 2025 वृषभ मासिक राशिफल
    मई 2025 मिथुन मासिक राशिफल मई 2025 कर्क मासिक राशिफल
    मई 2025 सिंह मासिक राशिफल मई 2025 कन्या मासिक राशिफल
    मई 2025 तुला मासिक राशिफल मई 2025 वृश्चिक मासिक राशिफल
    मई 2025 धनु मासिक राशिफल मई 2025 मकर मासिक राशिफल
    मई 2025 कुंभ मासिक राशिफल मई 2025 मीन मासिक राशिफल

    13 dw. Press tab to insert. Zoomed to fit item to width of screen.