विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, वृष राशि वालों के लिए चुनौतियों सफलता में बदल सकेंगे

Updated: Fri, 16 May 2025 08:47 PM (IST)

वृष राशि वालों के लिए 18 मई 2025 को राहु देव कुंभ राशि में आपके दशम भाव में प्रवेश करेंगे। वहीं केतु देव सिंह राशि में आपके चतुर्थ भाव में विराजमान होंगे। यह दिव्य ग्रह गोचर आपके कार्यक्षेत्र वित्त स्वास्थ्य पारिवारिक जीवन और शिक्षा जैसे कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों पर गहरा प्रभाव डालेगा।

Hero Image
Rahu Ketu Gochar 2025: पढ़िए जिंदगी में क्या बदलाव लाने वाला है राहु-केतु का गोचर।

आनंद सागर पाठक, एस्ट्रोपत्री। राहु-केतु के इस गोचर Rahu Ketu transit 2025 के दौरान राहु देव जहां आपको पेशेवर उन्नति और महत्वाकांक्षा की ओर प्रेरित करेंगे। वहीं, केतु देव पारिवारिक और निजी मामलों से भावनात्मक दूरी की भावना उत्पन्न कर सकते हैं।

विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

इस अवधि में कार्य और पारिवारिक जीवन के बीच संतुलन बनाकर चलना अत्यंत आवश्यक रहेगा। ऐसे में ज्योतिषाचार्य आनंद सागर पाठक राहु-केतु गोचर 2025 और मेष राशि पर होने वाले प्रभाव Rahu Ketu impact 2025 की विस्तृत विवेचना प्रस्तुत कर रहे हैं।

करियर पर प्रभाव

दशम भाव में राहु देव का आगमन आपके कर्म क्षेत्र में उन्नति, नेतृत्व के अवसरों और सार्वजनिक मान-सम्मान की वृद्धि का सूचक है। इस काल में आपको नई जिम्मेदारियाँ मिल सकती हैं, कार्यस्थल पर परिवर्तन हो सकता है अथवा लंबे समय से प्रतीक्षित पदोन्नति का लाभ प्राप्त हो सकता है।

जो जातक व्यापार क्षेत्र से जुड़े हैं, उनके लिए यह काल विदेशी साझेदारी, व्यवसाय में विस्तार अथवा महत्वपूर्ण उपलब्धियों का कारक बन सकता है। हालांकि, चतुर्थ भाव में केतु देव की स्थिति पारिवारिक जीवन में असंतोष अथवा भावनात्मक दूरी उत्पन्न कर सकती है।

ऐसे में कार्य और घर के बीच संतुलन बनाना चुनौतीपूर्ण हो सकता है। इस गोचर काल में मन की स्थिरता, आत्मचिंतन और विनम्रता के साथ कार्य करना अत्यंत आवश्यक रहेगा।

वित्त पर प्रभाव

वित्तीय दृष्टिकोण से यह गोचर धन-संपत्ति में वृद्धि की प्रबल संभावनाएं लेकर आ रहा है। दशम भाव में स्थित राहु देव की कृपा से करियर में उपलब्धियों, निवेशों अथवा किसी उच्च स्तरीय परियोजना के माध्यम से अचानक आर्थिक लाभ के योग बन सकते हैं।

वहीं, चतुर्थ भाव में केतु देव की उपस्थिति अप्रत्याशित घरेलू खर्चों, जैसे संपत्ति मरम्मत, स्थान परिवर्तन या पारिवारिक दायित्वों के कारण व्यय को दर्शा सकती है।

इस दौरान आप भौतिक वस्तुओं के प्रति एक प्रकार की विरक्ति भी अनुभव कर सकते हैं। ऐसे में, वित्तीय संतुलन बनाए रखने के लिए विवेकपूर्ण योजना, अनुशासित बचत और जल्दबाजी से दूर रहना श्रेयस्कर रहेगा। संपत्ति निवेश संबंधी निर्णयों में विशेष सावधानी रखनी चाहिए।

स्वास्थ्य पर प्रभाव

इस गोचर काल में जब कार्य क्षेत्र मुख्य केंद्र बनेगा, तब स्वास्थ्य की अनदेखी होने की संभावना रहेगी। राहु देव के प्रभाव से तनाव, चिंता अथवा अनियमित नींद की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। विशेषतः जब कार्य की अधिकता मन पर हावी हो जाए।

वहीं, चतुर्थ भाव में स्थित केतु देव मानसिक असंतुलन, छाती से संबंधित कष्ट अथवा पाचन तंत्र की असुविधा का कारण बन सकते हैं। ऐसे में आत्म-देखभाल, विश्राम और संतुलित आहार अत्यंत आवश्यक रहेंगे। ध्यान, प्राणायाम और अपनों के साथ आत्मीय समय बिताना मानसिक तनाव को कम करने और भीतर की शांति को पुनर्स्थापित करने में सहायक सिद्ध होगा।

यह भी पढ़ें- Guru Gochar 2025: 14 मई को मिथुन में गोचर करेंगे बृहस्पति, पढ़िए वृष राशि के लिए कैसा रहेगा समय

पारिवारिक एवं संबंधों पर प्रभाव

केतु देव का चतुर्थ भाव में गोचर पारिवारिक जीवन में कुछ उलझनों का संकेत देता है। इस अवधि में भावनात्मक दूरी, संवाद की कमी अथवा घर की जिम्मेदारियों में अप्रत्याशित वृद्धि देखी जा सकती है।

आपके स्थान परिवर्तन, घर के नवीनीकरण अथवा कार्य संबंधी यात्राओं के योग भी बन सकते हैं। ऐसे में यह आवश्यक होगा कि आप संबंधों को संवेदनशीलता और धैर्य से संभालें।

खुले मन से संवाद स्थापित करें, अपनों के साथ गुणवत्ता पूर्ण समय बिताएं। यही रिश्तों में भावनात्मक संतुलन और सामंजस्य बनाए रखने की कुंजी होगी।

शिक्षा एवं अध्ययन पर प्रभाव

इस अवधि में अनुशासन और एकाग्रता ही सफलता की कुंजी बनेंगे। दशम भाव में स्थित राहु देव आपकी महत्वाकांक्षाओं को बढ़ाएंगे और आपको प्रतियोगी परीक्षाओं, नेतृत्वकारी भूमिकाओं या उच्च शिक्षा की दिशा में प्रेरित करेंगे।

यह भी पढ़ें- Rahu Ketu Gochar 2025: 18 मई को राहु-केतु करेंगे गोचर, मेष राशि के लिए करियर से फाइनेंस तक कैसा रहेगा समय

हालांकि, चतुर्थ भाव में स्थित केतु देव के प्रभाव से भावनात्मक विचलन या अध्ययन में एकाग्रता की कमी अनुभव हो सकती है। कभी-कभी विषयवस्तु को समझने में भी कठिनाई आ सकती है।

इसलिए यह आवश्यक होगा कि आप संगठित ढंग से अध्ययन करें, स्पष्ट समय-सारणी बनाएं और जब ज़रूरत हो तब योग्य मार्गदर्शन प्राप्त करें। इस प्रकार आप शैक्षणिक क्षेत्र में सफलता अर्जित कर सकेंगे।

(अगर आप श्री आनंद सागर पाठक को कोई फीडबैक देना चाहते हैं तो hello@astropatri.com पर ईमेल कर सकते हैं।)

ये भी पढ़ें -

मई 2025 मेष मासिक राशिफल मई 2025 वृषभ मासिक राशिफल
मई 2025 मिथुन मासिक राशिफल मई 2025 कर्क मासिक राशिफल
मई 2025 सिंह मासिक राशिफल मई 2025 कन्या मासिक राशिफल
मई 2025 तुला मासिक राशिफल मई 2025 वृश्चिक मासिक राशिफल
मई 2025 धनु मासिक राशिफल मई 2025 मकर मासिक राशिफल
मई 2025 कुंभ मासिक राशिफल मई 2025 मीन मासिक राशिफल