Move to Jagran APP

Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation): दिखने में एक-जैसी, लेकिन फिर भी दोनों पेंसिल हैं अलग-अलग

एपल ने अपने यूजर्स के लिए बीते दिन स्पेशल इवेंट में iPad Pro को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने iPad Air को भी पेश किया है। नए टैबलेट के साथ कंपनी एक्सेसरीज में एपल पेंसिल प्रो लॉन्च की है। इस पेंसिल की कीमत 11900 रुपये है। जबकि ठीक इतनी ही कीमत पर Apple Pencil 2nd generation भी आती है।

By Shivani Kotnala Edited By: Shivani Kotnala Published: Wed, 08 May 2024 11:39 AM (IST)Updated: Wed, 08 May 2024 11:39 AM (IST)
Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation): क्या आपने जाना दोनों के बीच का अंतर

टेक्नोलॉजी डेस्क, नई दिल्ली। एपल ने अपने यूजर्स के लिए बीते दिन स्पेशल इवेंट में iPad Pro को पेश किया है। इसी के साथ कंपनी ने iPad Air को भी पेश किया है।

loksabha election banner

नए टैबलेट के साथ कंपनी एक्सेसरीज में एपल पेंसिल प्रो लॉन्च की है। को दोनों आईपैड को कंपनी ने एपल पेंसिल सपोर्ट के साथ पेश किया है।

इस आर्टिकल में Apple Pencil 2nd generation और Apple Pencil Pro के बीच के ही अंतर को समझा रहे हैं-

Apple Pencil Pro vs Apple Pencil (2nd generation) कीमत

दोनों ही एपल पेंसिल एक ही कीमत पर आती हैं। दोनों ही पेसिंल की कीमत 11,900 रुपये है। हालांकि, Apple Pencil Pro को कंपनी कई नए फीचर्स के साथ लेकर आई है, जो पुराने मॉडल में नहीं मिलते।

Apple Pencil (2nd generation) सपोर्टेड डिवाइस

  • iPad Pro 12.9-inch 3rd, 4th, 5th and 6th generation
  • iPad Pro 11-inch: 1st, 2nd, 3rd and 4th generation
  • iPad Air 4th and 5th generation
  • iPad mini 6th generation

ये भी पढ़ेंः Apple Let Loose 2024: नए iPad Pro के साथ लॉन्च हुए Apple Pencil Pro और Magic Keyboard, जानें कीमत और खूबियां

Apple Pencil Pro सपोर्टेड डिवाइस

iPad Pro 13-inch M4

iPad Pro 11-inch M4

iPad Air 13-inch M2

iPad Air 11-inch M2

Apple Pencil Pro के खास फीचर्स

Apple Pencil Pro को कुछ नए फीचर्स के साथ लाया गया है। ये फीचर्स Apple Pencil (2nd generation) में नहीं मिलते हैं-

Barrel roll, Squeeze, Haptic feedback, Find My

Barrel roll- शेप पेन और ब्रश टूल्स के ऑरिएंटेशन को बदलने के लिए पेंसिल के बैरल को रोटेट कर सकते हैं।

Squeeze: टूल्स, लाइन वेट और कलर्स को स्विच करने के लिए palette को ओपन करता है।

Find My: Apple Pencil को फाइंड माई ऐप पर खोजा सकता है।

ये भी पढ़ेंः iPad Pro (2024) vs iPad Air (2024): Apple का कौन-सा टैबलेट रहेगा आपके लिए बेस्ट, जानिए सबकुछ

ये भी पढ़ेंः Apple Let Loose 2024: एपल ने लॉन्च किए लेटेस्ट iPad Air और iPad Pro, जानिए कीमत और खूबियां


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.