Move to Jagran APP

Naveen Patnaik : नवीन पटनायक ने अब इस सीट से भरा नामांकन, दो जगह से चुनाव लड़ेंगे ओडिशा CM

Naveen Patnaik Nomination बीजद सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने गुरुवार को कांटाबांजी विधानसभा सीट से भी नामांकन पत्र दाखिल कर दिया है। इसके साथ ही तय हो गया है कि वह अब दो जगह से चुनाव मैदान में उतरेंगे। इससे एक दिन पहले बीती 30 अप्रैल को भी उन्होंने हिंजिली विधानसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल किया था।

By Sheshnath Rai Edited By: Yogesh Sahu Published: Thu, 02 May 2024 01:41 PM (IST)Updated: Thu, 02 May 2024 01:55 PM (IST)
Naveen Patnaik : नवीन पटनायक ने अब इस सीट से भरा नामांकन, दो जगह से चुनाव लड़ेंगे ओडिशा CM

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। Naveen Patnaik Nomination : बीजद सुप्रीमो और ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कांटाबांजी विधानसभा सीट से गुरुवार को अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है।

loksabha election banner

टिटिलागड़ उप जिलाधीश कार्यालय में जाकर मुख्यमंत्री पटनायक ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। इस अवसर पर बीजद नेता कार्तिक पांडियन के साथ बालंगीर सांसद उम्मीदवार सुरेन्द्र सिंह भोई, वरिष्ठ नेता अनंग उदय सिंहदेव, टिटिलागड़ के विधायक उम्मीदवार टुकुनी साहू, बलांगीर विधायक उम्मीदवार कलिकेश सिंहदेव प्रमुख उपस्थित थे।

नामांकन भरने हेलीकॉप्टर से आए थे नवीन

जानकारी के मुताबिक, नामांकन भरने के लिए मुख्यमंत्री नवीन पटनायक आज तड़के भुवनेश्वर से हेलीकॉप्टर से टिटिलागड़ के लिए रवाना हुए थे। यहां तुषरा एयर स्ट्रिप पर उतरने के बाद मुख्यमंत्री का काफिला टिटिलागड़ सिटी स्कूल प्ले ग्राउंड पहुंचा।

यहां से रोड शो करते हुए मुख्यमंत्री का काफिला उपजिलाधीश कार्यालय पहुंचा। इस दौरान सड़क के दोनों तरफ भीड़ थी। महिला कार्यकर्ताओं ने फूलों बारिश भी की।

स्थानीय बीजद नेता एवं कार्यकर्ताओं ने कहा कि मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के कांटाबांजी से चुनाव लड़ने की खबर सामने आने के बाद से ही लोगों में उत्साह है।

ऐसे में मुख्यमंत्री के काफिला के आने से पहले ही रास्ते के दोनों तरफ बीजद कार्यकर्ता खड़े थे। यहां चुनाव लड़ने के कारण पूरे इलाके में खुशी की लहर है।

बीजू पटनायक की प्रतिमा पर फूल अर्पित किए

टिटिलागड़ थाना चौक पर प्रवाद पुरुष बीजू पटनायक की प्रतिमा पर नवीन पटनायक ने श्रद्धा सुमन अर्पित किए। इसके बाद वह उपजिलाधीश कार्यालय पहुंचे और अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

इस चुनाव में नवीन पटनायक अपनी पारंपरिक सीट हिंजिली के साथ कंटाबांजी से भी चुनाव लड़ रहे हैं। 30 अप्रैल को मुख्यमंत्री ने हिंजिली विधानसभा से नामांकन किया था और आज कांटाबांजी विधानसभा सीट से नामांकन भरा है।

यहां उल्लेखनीय है कि कांटाबाजी विधानसभा सीट से नवीन पटनायक के खिलाफ भाजपा ने लक्ष्मण बाग को और कांग्रेस ने संतोष सिंह सलूजा को चुनाव मैदान में उतारा है।

संतोष सिंह सलूजा अभी इसी सीट से कांग्रेस के विधायक हैं। नवीन पटनायक के नामांकन के बाद टिटिलागड़ विधायक उम्मीदवार टुकुनी साहू ने भी नामांकन किया है।

यह भी पढ़ें

Naveen Patnaik ने हिंजिली सीट से दाखिल किया नामांकन, छठी बार यहां से लड़ेंगे चुनाव; 20 मई को होगा मतदान

Congress ने कटक लोकसभा सीट से इस उम्मीदवार को उतारा चुनावी मैदान में, बारबाटी कटक विधानसभा से ये लड़ेंगी चुनाव


Jagran.com अब whatsapp चैनल पर भी उपलब्ध है। आज ही फॉलो करें और पाएं महत्वपूर्ण खबरेंWhatsApp चैनल से जुड़ें
This website uses cookies or similar technologies to enhance your browsing experience and provide personalized recommendations. By continuing to use our website, you agree to our Privacy Policy and Cookie Policy.