Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Naveen Patnaik ने हिंजिली सीट से दाखिल किया नामांकन, छठी बार यहां से लड़ेंगे चुनाव; 20 मई को होगा मतदान

    Updated: Tue, 30 Apr 2024 01:55 PM (IST)

    Naveen Patnaik ओडिशा के मुख्‍यमंत्री व बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने हिंजिली विधानसभा सीट से लगातार छठी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है। नामांकन दाखिल करने से पहले उन्‍होंने देवी मां का आशीर्वाद लिया। नवीन पटनायक साल 2000 से हिंजिली से विधायक हैं और छठी बार यहां से चुनाव लड़ने जा रहे हैं। 20 मई को हिंजिली विधानसभा सीट पर चुनाव होगा।

    Hero Image
    नवीन पटनायक ने हिंजिली सीट से दाखिल किया नामांकन।

    जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर। नवीन की छठी पारी। बीजू जनता दल के प्रमुख नवीन पटनायक ने आज अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है। नवीन हिन्जिली विधानसभा सीट से लगातार छठी बार नामांकन पत्र दाखिल किया है।

    नामांकन से पहले लिया देवी मां का अशीर्वाद

    नवीन सुबह 10.20 बजे भुवनेश्वर के बीजू पटनायक एयरपोर्ट से हिंजिली के लिए रवाना हुए। वह सबसे पहले सुबह 11.15 बजे मां तारातारिणी मंदिर पहुंचे और यहां पर पूजा-अर्चना कर मां का आशीर्वाद लेने के बाद छतरपुर सर्किट हाउस पहुंचे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बालीबंधा से विशाल जुलूस में मुख्यमंत्री का काफिला उप जिलाधीश कार्यालय पहुंचा, जहां पर उन्होंने चार सेट में अपना नामांकन दाखिल किया। इस अवसर पर कार्तिक पांडियन के साथ जिले से लोकसभा एवं विधानसभा उम्मीदवार भी उपस्थित रहे।

    2000 से हिंजिली से विधायक हैं नवीन

    गौरतलब है कि नवीन पटनायक वर्ष 2000 से हिंजिली से विधायक हैं। वह लगातार पांच बार हिंजिली से विधायक चुने गए हैं और अब छठी बार यहां चुनाव लड़ रहे हैं।

    नवीन ने बीजू बाबू के निधन के बाद ओडिशा के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखते हुए 50 साल की उम्र में राजनीति में प्रवेश किया और वह तबसे अपराजेय हैं। 1997 में आसिका लोकसभा सीट पर हुए उप चुनाव से अभी तक नवीन पटनायक अपराजय हैं।

    छठी बार हिंजली से चुनाव लड़ रहे नवीन पटनायक

    1998 एवं 1999 में बीजद से दो-दो बार लोकसभा के लिए चुने गए और केन्द्र सरकार में मंत्री बने। बाद में 2000 में वह लगातार हिंजिली विधानसभा सीट से चुनाव जीतते आ रहे हैं। पिछले तीन चुनाव को देखें तो 2009 में नवीन पटनायक ने 61 हजार 273 वोट से जीत दर्ज की थी।

    मुख्यमंत्री को 63 प्रतिशत वोट मिला था। वहीं 2014 में कांग्रेस उम्मीदवार को 67 हजार 586 वोट से पराजित किए और लगातार चौथी बार विधानसभा के लिए चुने गए।उसी तरह से 2019 में भाजपा उम्मीदवार को 60 हजार 160 वोट से हराया था।

    इस बार मुख्यमंत्री छठीं बार हिंजली से चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्यमंत्री के प्रतिद्वंदी के रूप में भाजपा से शिशिर मिश्र एवं कांग्रेस से रश्मीकांत पाढ़ी चुनाव मैदान में है।

    20 मई को हिंजिली विधानसभा सीट पर चुनाव होगा। नवीन पटनायक इस बार हिंजिली के अलावा बलांगीर जिले के कंटाबांजी से भी चुनाव लड़ रहे हैं।

    ये भी पढ़ें: 

    Congress ने कटक लोकसभा सीट से इस उम्मीदवार को उतारा चुनावी मैदान में, बारबाटी कटक विधानसभा से ये लड़ेंगी चुनाव

    पुरी रेलवे स्टेशन पर बड़ा हादसा: भरभराकर गिरी निर्माणाधीन पोर्टिको, छह श्रमिक घायल; चार की हालत गंभीर