वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन को लेकर संतुष्ट हैं ट्रंप, पीएम मोदी को किया फोन
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फोन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन 2017 को लेकर संतोष व्यक्त किया है।
वाशिंगटन (प्रेट्र/आइएएनएस)। ‘वूमन फर्स्ट, प्रॉसपेरिटी फॉर ऑल’ थीम पर आधारित वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन 2017 के सफल आयोजन पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फोन कर संतोष जताया है। भारत और अमेरिका ने हैदराबाद में 28 से 30 सितंबर तक हुए सम्मेलन को संयुक्त रूप से आयोजित किया था। ट्रंप की सलाहकार और बेटी इवांका ने सम्मेलन में उच्च स्तरीय अमेरिकी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व किया। तीन दिनों के लिए भारत आयीं इवांका ने हैदराबाद में गोलकुंडा का किला भी देखा। इवांका को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए निमंत्रित किया था।
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने बताया कि ट्रंप और मोदी ने सम्मेलन को लेकर फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने सम्मेलन का उद्घाटन किया था। इस दौरान उन्होंने इवांका से मुलाकात की। सम्मेलन में इवांका के शामिल होने की घोषणा प्रधानमंत्री मोदी की जून में अमेरिका यात्रा के दौरान की गई थी। नौर्ट ने कहा कि सम्मेलन को जबरदस्त सफलता मिली।
इसमें दुनिया भर के 1500 उद्यमियों ने हिस्सा लिया। अमेरिका के 38 राज्यों समेत करीब 150 देशों के उद्यमी एक साथ जुटे। इस साल सम्मेलन का फोकस महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देना था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।