Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    टिलरसन विदेश मंत्री बने रहेंगे, ट्रंप ने हटाने की खबरों का किया खंडन

    By Srishti VermaEdited By:
    Updated: Sat, 02 Dec 2017 03:52 PM (IST)

    ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने टिलरसन को हटा दिया या वह जल्द ही पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि टिलरसन पद नहीं छोड़ रहे हैं।

    टिलरसन विदेश मंत्री बने रहेंगे, ट्रंप ने हटाने की खबरों का किया खंडन

    वाशिंगटन (प्रेट्र)। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन को हटाने की खबरों का खंडन किया है। उन्होंने इसे झूठी खबर बताया लेकिन साथ ही टिलरसन के साथ मतभेदों को स्वीकार किया। पिछले दो दिनों से अमेरिकी मीडिया में खबरें आ रही थीं कि ट्रंप टिलरसन के स्थान पर सीआइए के निदेशक माइक पोंपियो को विदेश मंत्री बनाने पर विचार कर रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ट्रंप ने ट्वीट कर कहा कि मीडिया में अटकलें लगाई जा रही हैं कि उन्होंने टिलरसन को हटा दिया या वह जल्द ही पद छोड़ देंगे। उन्होंने कहा कि टिलरसन पद नहीं छोड़ रहे हैं। हालांकि कुछ विषयों पर हमारे बीच मतभेद हैं लेकिन हम अच्छी तरह मिल कर काम करते हैं। टिलरसन सोमवार को तीन यूरोपीय देशों- बेल्जियम, आस्ट्रिया और फ्रांस की यात्रा पर रवाना हो रहे हैं।

    ह्वाइट हाउस की प्रवक्ता हीदर नौर्ट ने बताया कि टिलरसन ब्रुसेल्स में नाटो के महासचिव जनरल जेंस स्टॉल्टेनबर्ग से मिलेंगे और पांच एवं छह दिसंबर को नाटो के विदेश मंत्रियों के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। आस्टि्रया में वह आतंकवाद और परमाणु प्रसार को रोकने तथा अन्य मुद्दों पर बातचीत करेंगे। फ्रांस के नेताओं के साथ वह सीरिया, ईरान, लेबनान और उत्तर कोरिया समेत विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करेंगे।

    यह भी पढ़ें : वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन को लेकर संतुष्‍ट हैं ट्रंप, पीएम मोदी को किया फोन