उत्तरकाशी में एक किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार
उत्तरकाशी पुलिस ने मनेरी में चेकिंग के दौरान एक युवक को एक किलो चरस के साथ गिरफ्तार किया। यह युवक चरस लेकर कार से हरिद्वार में बेचने जा रहा था। ...और पढ़ें

उत्तरकाशी, [जेएनएन]: मनेरी पुलिस ने एक युवक को एक किलो चरस के साथ दबोचा। युवक चरस लेकर हरिद्वार ज्वालापुर जा रहा था।
दोपहर को मनेरी झील के निकट पुलिस वाहनों की जांच कर रही थी। इस दौरान भटवाड़ी से उत्तरकाशी ओर एक इंडिका कार आई। इंडिका कार की जांच करने पर पुलिस ने एक किलो चरस बरामद की।
यह भी पढ़े: जंगल के रास्ते नेपाल से 14 किलो चरस लाते हुए एक धरा
इंडिका कार में बैठे युवक मुकेश लाल पुत्र भरत लाल निवासी सिल्ला, तहसील भटवाड़ी को हिरासत में लिया। पुलिस के मुताबिक यह युवक हरिद्वार में चरस बेचने जा रहा था।
यह भी पढ़ें: चार किलो चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार
गौरतलब है कि चुनावों के मद्देनजर नशीले पदार्थों की तस्करी के खिलाफ उत्तरकाशी पुलिस ने अभियान चलाया हुआ है। पिछले तीन दिन के भीतर पुलिस नशीले पदार्थों की तस्करी में तीन लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।