Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    चार किलो चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Sat, 28 Jan 2017 04:00 AM (IST)

    खटीमा में एसटीएफ व पुलिस की टीम ने चार किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    चार किलो चरस के साथ एक युवक गिरफ्तार

    खटीमा, [जेएनएन]: नेपाल से उत्तराखंड के उधमसिंह नगर जिले में आ रही चरस की बड़ी खेप एसटीएफ व पुलिस के हाथ लगी है। टीम ने चार किलो चरस के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए युवक ने बताया कि इस चरस को विधानसभा चुनाव के लिए मंगाया गया था, लेकिन पुलिस पूछताछ में स्पष्ट नहीं हो सका कि यह किसने मंगाई थी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    स्पेशल टास्क फोर्स के एसएसपी पी रेणुका के निर्देशन में चुनाव के चलते एक टीम यहां डेरा डाले हुए हैं। शुक्रवार को एसटीएफ वह पुलिस को मुखबिर ने सूचना दी। उसमें बताया कि नेपाल से एक युवक चरस की खेप लेकर बाइक से खटीमा की ओर आ रहा है। इस पर एसटीएफ वह पुलिस की टीम ने अमाउं के पंचशील कॉलोनी के पास नाकेबंदी लगा दी।

    यह भी पढ़े: जंगल के रास्ते नेपाल से 14 किलो चरस लाते हुए एक धरा

    चकरपुर की ओर से आ रहे एक बाइक सवार युवक टीम को देखकर पीछे की ओर भागने लगा। इस पर टीम ने पीछाकर उसे दबोच लिया। तलाशी पर उसके शरीर में 6 पैकेट वह बाइक की डिग्गी में दो पैकेट टेप से लपेटे हुए मिले। चेकिंग करने पर टीम ने देखा कि उसमें 4 किलो चरस थी। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपने को पूरनापुर निवासी सुखविंदर सिंह बताया जो वर्तमान में रेलवे स्टेशन बनबसा के पास रहता है।

    पढ़ें:-धोखाधड़ी से 28 लाख की ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

    आरोपी ने यह भी बताया कि यह चरस व नेपाल से लेकर आ रहा था। जिसे जिले में चुनाव के दौरान सप्लाई किया जाना था। पुलिस क्षेत्राधिकारी राजेश भट्ट ने बताया कि आरोपी युवक के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है, जबकि उसकी बाइक को सीज कर दिया है।

    पढ़ें:-चरस तस्करी के मामले में नेपाली नागरिक को चार वर्ष का कारावास

    बड़ी सफलता मिलने पर पुलिस महानिरिक्षक ने 10 हजार रुपये का इनाम दिए जाने की घोषणा की है। टीम में एसटीएफ के उपनिरक्षक केपी टम्टा वीरेंद्र सिंह महेंद्र गिरी गोविंद सिंह किशोर कुमार सलमान के अलावा बाजार चौकी प्रभारी एसएल विश्वकर्मा गोविंद बल्लभ नासिर हुसैन आदि मौजूद थे

    यह भी पढ़ें: साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े

    पढ़ें-थराली में पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार