Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े

    By BhanuEdited By:
    Updated: Thu, 26 Jan 2017 06:00 AM (IST)

    पुलिस ने तीन किलो 445 ग्राम चरस के साथ दो तस्कारों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। चरस की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है। ...और पढ़ें

    Hero Image
    साढ़े तीन किलो चरस के साथ दो तस्कर पकड़े

    भीमताल, नैनीताल [जेएनएन]: पुलिस ने तीन किलो 445 ग्राम चरस के साथ दो तस्कारों को दबोच लिया। दोनों के खिलाफ मुकदमा कायम किया गया है। चरस की कीमत लाखों रुपये बताई जा रही है।

    एसओजी और पुलिस की संयुक्त टीम भीमताल के विनायक से हैरया गांव के मार्ग पर चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान मार्ग पर दो युवक आते दिखाई दिए।

    यह भी पढ़े: जंगल के रास्ते नेपाल से 14 किलो चरस लाते हुए एक धरा

    दोनों युवक पुलिस को देखकर भागने लगे, लेकिन टीम ने दोनों को दबोच लिया। उनकी तलाशी ली गई तो थैले में तीन किलो 445 ग्राम चरस मिली। पुलिस ने दोनों को हिरासत में ले लिया।

    पढ़ें-थराली में पुलिस ने चरस के साथ युवक को किया गिरफ्तार

    थाने लाकर पूछताछ में आरोपी युवकों ने बताया कि वह भीमताल में किसी को यह देने आए थे। उसके बाद वह हल्द्वानी में पहुंचाई जानी थी। आरोपी दीवान सिंह पुत्र जयराम निवासी रैपुनी ग्राम नरतोला भीड़ापानी और राजेंद्र प्रसाद पुत्र प्रेम राम निवासी हरी नगर नरतोला थाना मुक्तेश्वर के रहने वाले हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें:-धोखाधड़ी से 28 लाख की ठगी के दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

    पढ़ें:-चरस तस्करी के मामले में नेपाली नागरिक को चार वर्ष का कारावास