उत्तरकाशी जनपद बनेगा देश का पहला भूकंपरोधी मॉडल
राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से उत्तरकाशी जिले को भूकंपरोधी मॉडल बनाने के लिए चिह्नित किया गया। मॉडल जनपद के रूप में चिह्नित किए जाने वाला यह देश का पहला जनपद है।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की ओर से उत्तरकाशी जिले को भूकंपरोधी मॉडल बनाने के लिए चिह्नित किया गया। मॉडल जनपद के रूप में चिह्नित किए जाने वाला यह देश का पहला जनपद है।
मॉडल जनपद बनाने के लिए यहां सभी सरकारी निर्माण कार्य भूकंपरोधी किए जाने हैं। पुराने सरकारी भवनों की भूकंपरोधी तकनीकी से मरम्मत की जाएगी। आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अनिल कुमार संघी ने विकास भवन में आयोजित बैठक में कहा कि जनपद उत्तरकाशी भूकंप की दृष्टि से अति संवेदनशील है। इसी लिए इस जनपद का चयन किया गया है।
इस प्रोजेक्ट के तहत देश के 50 शहरों को भी भूकंपरोधी मॉडल शहर बनाना है। इसके साथ ही केंद्र से आई टीम ने भवन शैली, भूकंपरोधी संसाधनों का निरीक्षण किया। जिला स्तर के सभी अधिकारियों की बैठक लेते हुए राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के संयुक्त सचिव अनिल कुमार संघी ने कहा कि जिले के सभी सरकारी भवन भूकंपरोधी तकनीकी से बनने चाहिए।
इसके साथ ही सरकारी विभागों के जितने भी पुराने भवन हैं उनका प्रस्ताव तैयार करें। उन भवनों की मरम्मत भी भूकंपरोधी तरीके से की जाएगी। तीन साल के अंतराल में यह योजना धरातल में उतारनी है। ग्रामीण भी सरकारी भवनों की तरह अपने भवनों को निर्माण करें और भूकंपरोधी मकान बनाने के लिए जागरूक हों। इससे भूकंप आने की स्थिति में नुकसान को कम किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि सरकारी भवन, पुल, अस्पताल, आंगनबाड़ी भवन, स्कूल आदि को इस में शामिल किया गया है।
इस मौके जिलाधिकारी डॉ. आशीष श्रीवास्तव ने कहा कि राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जनपद उत्तरकाशी को अर्थक्वीक रिजीलिंट मॉडल डिस्ट्रीक्ट प्रोग्राम के लिए पहले चरण में चयन किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रोग्राम के कार्य जनपद के भटवाड़ी ब्लॉक से शुरू किए जाएंगे। आंगनबाड़ी से लेकर जितने भी सरकारी भवन बने उनका निर्माण भूकंप तकनीकी से किया जाए।
कार्यक्रम में टीम की ओर से उपस्थित प्रतिभागियों को प्रोजेक्टर के तहत जनपद को मॉडल बनाने हेतु नवीनतम जानकारी दी। उन्होंने इस कार्य के लिए सरकारी इंजीनियर को निर्देश दिए कि निर्माण में इस तकनीकी से डिजाइन व नक्शा तैयार करें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।