स्कूल में आग लगने से लाखों का सामान जलकर राख
तिलोथ पुल के समीप अल्पाइन पब्लिक स्कूल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। इससे स्कूल में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: तिलोथ पुल के समीप अल्पाइन पब्लिक स्कूल में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। इससे स्कूल में लाखों रुपये का सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंचे दमकलकर्मी और स्कूल कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक आग ने कमरे के अंदर रखे सामान को अपनी चपेट में ले लिया।
स्कूल प्रधानाचार्य मेजर आरएस जमनाल ने बताया कि सुबह मॉर्निग वॉक कर रहे स्थानीय लोगों ने उन्हें स्कूल के कमरे से धुंआ उठने की सूचना दी। आनन-फानन वह स्कूल की ओर दौड़े और उसका कमरा खोला तो उनके होश उड़ गए।
आग की लपटों से कमरे के अंदर रखे, कंप्यूटर, फर्नीचर, स्कूली दस्तावेज समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया। आग लगने का कारण उन्होंने शार्ट सर्किट बताया। सूचना पर फायर ब्रिगेड पहुंची और आग पर काबू पाया।
यह भी पढ़ें: घर में सो रहे भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे
यह भी पढ़ें: कार में लगी आग और दरवाजा हुआ लॉक, ऐसे बची दो जान
यह भी पढ़ें: मकान में लगी आग, पुलिस कर्मियों ने फंसे बच्चो को सुरक्षित निकाला
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।