Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    घर में सो रहे भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे, मौत

    By BhanuEdited By:
    Updated: Fri, 12 May 2017 03:10 AM (IST)

    घर में सो रहे भाई-बहन पर किसी ने पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। दोनों बुरी तरह झुलस गए। दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई।

    घर में सो रहे भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में झुलसे, मौत

    रुड़की, [जेएनएन]: घर में सो रहे भाई-बहन संदिग्ध परिस्थितियों में झुलग गए। दोनों बुरी तरह झुलस गए। दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया है। जहां उपचार के दौरान दोनों की मौत हो गई। 

    घटना गंगनहर कोतवाली क्षेत्र के सालियर गांव की है। नईम का बेटा सनवर (19 वर्ष) व बेटी रुखसार उर्फ बनो (18 वर्ष) को घर के अंदर चारपाई पर सो रहे थे।  

    सुबह करीब साढ़े चार बजे उनके बिस्तरों में आग लग गई। इससे दोनोें की चीख-पुकार सुनकर घर के अन्य सदस्य वहां दौड़े आए। आग की चपेट में आने से इनकी एक अन्य बहन शहनुमा का हाथ भी झुलस गया। वहीं सनवर व रुखसार करीब 80 प्रतिशत जल गए। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सूचना पर पुलिस के साथ ही झबरेड़ा विधायक देशराज कर्णवाल मौ के पर पहुचे और घायलों को सिविल अस्पताल पहुचाया। जहां से दोनों को देहरादून रेफर कर दिया गया। परिजनो के मुताबिक कूलर में शार्ट सर्किट की वजह से बिस्तर में आ लगी। बाद में उपचार के दौरान दोनों ने दम तोड़ दिया। 

    यह भी पढ़ें: कार में लगी आग और दरवाजा हुआ लॉक, ऐसे बची दो जान

    यह भी पढ़ें: मकान में लगी आग, पुलिस कर्मियों ने फंसे बच्चो को सुरक्षित निकाला

    यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से कंटेनर में लगी आग, लाखों के बिस्कुट खाक