मकान में लगी आग, पुलिस कर्मियों ने फंसे बच्चो को सुरक्षित निकाला
शिवाजी मार्ग कांवली रोड स्थित एक मकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से भीतर फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला।
देहरादून, [जेएनएन]: शिवाजी मार्ग कांवली रोड स्थित एक मकान में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की सहायता से भीतर फंसे बच्चों को सुरक्षित निकाला। साथ ही आग बुझाकर आसपास के मकानों तक आग फैलने से रोक लिया।
दोपहर के समय अशोक के मकान में आग लगी। लकड़ी के मकान के चलते आग इतनी विकराल हो गई कि आसपास के मकानों की भी चपेट में लेने लगी। तभी लक्ष्मण चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और बाल्टियों से आग बुझाने का प्रयास किया। इस बीच मकान में फंसे बच्चों को भी सुरक्षित बाहर निकाला गया।
सूचना पर फायर ब्रिगेड भी मौके पर पहुंची। तंग गली स्थित बने इस मकान में काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। समय से आग बुझाने पर बड़ा हादसा टल गया।
यह भी पढ़ें: जंगल की आग पहुंची गोशाला तक, दो पशुओं की मौत
यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से कंटेनर में लगी आग, लाखों के बिस्कुट खाक
यह भी पढ़ें: श्रमिकों की झोपड़ियों में लगी आग, जिंदा जला मासूम
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।