Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जंगल की आग पहुंची गोशाला तक, दो पशुओं की मौत

    By Sunil NegiEdited By:
    Updated: Wed, 03 May 2017 06:00 AM (IST)

    अल्‍मोड़ा जिले के द्वाराहाट में जंगल की आग गांव तक पहुंच गई। इससे एक गोशाला ने आग पकड़ ली, जिससे उसमें बंधे दो पशुओं की मौत हो गई। ...और पढ़ें

    Hero Image
    जंगल की आग पहुंची गोशाला तक, दो पशुओं की मौत

    द्वाराहाट, [जेएनएन]: अल्‍मोड़ा जिले के द्वाराहाट ब्‍लॉक के दूरस्थ क्षेत्र बड़ेत में जंगल में लगी आग गोशाले तक पहुंच गई। इससे गोशले में बंधे दो पशुओं की जलकर मौत हो गई।

    मंगलवार को बड़ेत गांव के रौड़ी तोक के जंगल से आग बस्ती की ओर आ गई। आग प्रेमा देवी पत्नी खीम सिंह के मकान तक पहुच गई। मकान के बगल में गोशाला बनी है। इससे गोशाले में आग लग गई। इससे उसमें बंधे दो पशुओं की मौत हो गई। गृह स्वामिनी प्रेमा देवी कही जा रखी थी। पड़ोसियों ने आग बुझाने का प्रयास किया। उधर, राजस्व उप निरीक्षक नवीन चंद्र तथा पूनम राज ने मौका मुआयना किया। पीड़ित गरीब परिवार को आर्थिक सहायता के लिए रिपोर्ट तैयार कर भेजी जा रही है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

     यह भी पढ़ें: हाईटेंशन लाइन से कंटेनर में लगी आग, लाखों के बिस्कुट खाक

    यह भी पढ़ें: श्रमिकों की झोपड़ियों में लगी आग, जिंदा जला मासूम

    यह भी पढ़े: आग से चार दुकान राख, चार घंटे बाद दमकल पहुंचने पर लोगों ने लगाया जाम