Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वरुणावत पहाड़ी में भूस्खलन, सहमे लोग

    By BhanuEdited By:
    Updated: Mon, 20 Jul 2015 11:21 AM (IST)

    रविवार रात को वरूणावत में एक बार फिर से जबरदस्त भूस्खलन हुआ। भूस्खलन से जोशियाडा, ज्ञानसू, व भटवाडी रोड समेत मुख्य बाजार के लोगों की नींद उड़ी हुई है।

    उत्तरकाशी। रविवार रात को वरूणावत में एक बार फिर से जबरदस्त भूस्खलन हुआ। भूस्खलन से जोशियाडा, ज्ञानसू, व भटवाडी रोड समेत मुख्य बाजार के लोगों की नींद उड़ी हुई है।
    सोमवार सुबह जिले के प्रभारी मंत्री प्रीतम सिंह, क्षेत्रीय विधायक विजयपाल सजवाण व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और उन्होंने वरूणावत क्षेत्र का निरीक्षण किया।
    इस दौरान पाया कि तांबांखाणी सुरंग के ऊपर टीटमेंट वाला हिस्सा भी रविवार रात को टूट गया । प्रभारी मंत्री प्रीतम सिंह ने कहा कि वरूणावत से लगातार हो रहा भूस्खलन उत्तरकाशी शहर के लिए बडा खतरा है। सरकार की ओर से मंगलवार को भू वैज्ञानिकों की टीम उत्तरकाशी भेजी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री हरीश रावत ने भी उत्तरकाशी वरूणावत के निरीक्षण का आश्वासन दिया है।
    इस मौके पर पुरोला विधायक मालचंद, जिला पंचायत अध्यक्ष जशोदा राणा, जिलाधिकारी इंदूधर बौडाई, पुलिस अधीक्षक जेआर जोशी सहित कई अधिकारी मौजूद थे।
    पढ़ें- वरुणावत ने कुरेदे 12 वर्ष पुराने जख्म

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें- जीएसआइ की टीम करेगी वरुणावत का अध्ययन