प्रतिबंधित लकड़ी की तस्करी में दो युवक गिरफ्तार
प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ दो युवकों को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा। वन विभाग ने दोनों युवकों को जेल भेज दिया है।
उत्तरकाशी, [जेएनएन]: उत्तरकाशी में धरासू पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित काजल की लकड़ी के साथ दो युवकों को पकड़ कर वन विभाग को सौंपा। वन विभाग ने दोनों युवकों के खिलाफ वन अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर दिया है।
जानकारी के अनुसार, एसओ रविंद्र यादव के नेतृत्व में भैरव मंदिर के निकट वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान एक गाड़ी में दो युवकों के पास से तीन बोरों में लकड़ी मिली। इसकी सूचना पुलिस ने वन विभाग को दी।
पढ़ें: बोरे में लादकर कर रहे थे चावल की तस्करी, पुलिस ने दबोचा
वन विभाग ने जब बोरों में रखी लकड़ी की जांच की तो वह काजल की लकड़ी निकली। तीनों बोरों में 69 टूकड़े काजल की लकड़ी के मिले। यह लकड़ी महंगे बर्तन बनाने के काम आती है। जिसके बाद पुलिस ने दोनों युवकों को वन विभाग को सौंपा।
पढ़ें: चरस तस्करी के मामले में नेपाली नागरिक को चार वर्ष का कारावास
वन विभाग की पूछताछ में युवकों ने अपना नाम जिमटाक पुत्र प्रेमा छेम जॉक और जिकमेत पुत्र प्रकाश निवासी सहारनपुर यूपी बताया। युवकों ने बताया कि उन्होंने प्रतिबंधित काजल की लकड़ी गंगोत्री में किसी नेपाली से ली है। वन विभाग ने दोनों आरोपियों के खिलाफ रेंज कार्यालय धरासू में रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।