Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बोरे में लादकर कर रहे थे चावल की तस्‍करी, पुलिस ने दबोचा

    By Gaurav KalaEdited By:
    Updated: Fri, 02 Dec 2016 05:28 PM (IST)

    पुलिस ने दो पिकअप वाहन चावल की तस्‍करी में पकड़े। करीब 60 बोरे चावल पुलिस ने कब्‍जे में ले लिए हैं। ...और पढ़ें

    Hero Image

    लोहाघाट, चंपावत, [जेएनएन]: चंपावत में दो पिकअप में लादकर ले जाए जा रहे लगभग 60 बोरे चावल के कट्टों को पुलिस टीम ने अपने कब्जे में ले लिया है। चर्चा है कि चावल के कट्टे बाराकोट की ओर ले जाए जा रहे थे। सूचना मिलने पर प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंच गया।
    पुलिस ने बीती देर रात एक पिकअप वाहन को डाक बगला रोड़ और दूसरा वाहन पिथौरागढ़ रोड़ स्थित हिटलर मार्केट के पास पकड़ा गया। सूत्रों के अनुसार दोनों वाहनों में लादा गया राशन बाराकोट की ओर ले जाना था। सूचना मिलते ही पुलिस में हड़कंप मच गया और एसओ डीएल वर्मा की अगुवाई में पुलिस दल ने दोनों पिकअप वाहनों को हिरासत में ले लिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: देहरादून पुलिस ने 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक दबोचे
    नगर के डाक बंगला रोड़ स्थित एक दुकान से पिकअप में लोड होते 30 बोरे चावल सहित पकड़ लिए और बाराकोट की ओर जा रही दूसरी पिकअप को हिटलर मार्केट के पास पुलिस टीम ने पकड़ लिया। पुलिस कर्मी दोनों वाहनों को थाने ले आए। थानाध्यक्ष के अनुसार वाहन चालकों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि उन्हें पिकअप में राशन लेकर पाटन पुल तक जाना था और वहां एक अन्य व्यक्ति उन्हें मिलने वाला था। राशन कहां ले जाना, इसकी पुख्ता जानकारी उन्हें नहीं है। मामले को लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है।
    सूचना मिलते ही रातों रात एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, तहसीलदार नीलू चावला, जिला आपूर्ति अधिकारी श्याम आर्या, पूर्ति निरीक्षक मनोज साह सहित तमाम विभागीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।

    पढ़ें: छात्रों को नशा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, बताया ऐसे चलाते थे कारोबार