Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    देहरादून पुलिस ने 17 पेटी अंग्रेजी शराब के साथ दो युवक दबोचे

    By gaurav kalaEdited By:
    Updated: Mon, 17 Oct 2016 01:56 PM (IST)

    देहरादून पुलिस ने शराब की अवैध तस्‍करी में दो युवकों को 17 पेटी शराब के साथ दबोचा। एक सप्‍ताह में शराब तस्‍करी का यह तीसरा मामला है।

    विकासनगर, [जेएनएन]: देहरादून में पुलिस ने दो तस्करों समेत अवैध शराब का जखीरा पकड़ा। तस्कर शराब की सप्लाई हरियाणा से कर रहे थे। एक हफ्ते के भीतर शराब तस्करी का यह तीसरा मामला है।
    जानकारी के अनुसार, विकासनगर में कालसी पुलिस को जौनसार क्षेत्र में अवैध शराब बिकने की लगातार शिकायत मिल रही थी। जिस पर पुलिस ने मुखबिर सक्रिय किए। बीती देर रात थानाध्यक्ष दिलबर नेगी को मुखबिर ने लालढांग बेरियर के रास्ते कार द्वारा हरिपुर कालसी से होकर चकराता क्षेत्र में अवैध शराब ले जाने की सूचना दी। जिस पर थानाध्यक्ष ने मय पुलिस बल के लालढांग बेरियर के समीप धोइरा खादर में चेकिंग शुरू कर दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: छात्रों को नशा बेचने वाले दो तस्कर गिरफ्तार, बताया ऐसे चलाते थे कारोबार
    जैसे ही पुलिस ने आल्टो कार आती देखी तो घेराबंदी शुरू कर दी और कार को धोइरा खादर में कब्जे में ले लिया। पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया। कार की तलाशी में हरियाणा में बेची जाने वाली 17 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद की।

    पढ़ें: रामनगर पुलिस ने शातिर वाहन चोर किया गिरफ्तार, चार बाइक बरामद
    आरोपियों ने अपनी पहचान तरसीम शर्मा पुत्र दीपचंद निवासी न्यू नंदा कालोनी जगाधरी वर्कशाप हरियाणा और सुनील राणा पुत्र मानचंद निवासी लोअर छरबा थाना सहसपुर के रुप में की। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अवैध शराब की चकराता क्षेत्र के लिए तस्करी की जा रही थी। गिरफ्तार आरोपी सुनील के खिलाफ शराब तस्करी के कई मामले सहसपुर थाने में भी दर्ज है।

    पढ़ें-रुद्रपुर में वाहन चोर गिरोह पकड़ा, पिकअप वाहन और मोटरसाइकिल बरामद