दून पुलिस ने हिमाचल से आ रही अवैध शराब पकड़ी, चालक फरार
देहरादून पुलिस ने अवैध तस्करी में 25 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी बुलेरो पकड़ी। हालांकि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया।
विकासनगर, [जेएनएन]: देहरादून पुलिस ने अवैध तस्करी में 25 पेटी अंग्रेजी शराब से भरी बुलेरो पकड़ी। हालांकि पुलिस को देखकर चालक फरार हो गया। कालसी पुलिस को पिछले कई दिन से शिकायत मिल रही थी कि जौनसार में बाहरी राज्यों हिमाचल, चंडीगढ़, हरियाणा की शराब की तस्करी हो रही है। जिसके बाद ये एक्शन लिया गया।
पुलिस को सूचना मिली कि तूनिया पुल के रास्ते जौनसार में शराब लायी जा रही है। जिस पर कालसी थानाध्यक्ष दिलबर नेगी ने हरिपुर कोटी रोड पर हिमाचल व उत्तराखंड को जोड़ने वाले तूनिया पुल पर अपना जाल बिछा दिया।
पढ़ें:-प्रेमिका को पाने के लिए युवक ने करवाया खुद का मर्डर, फिर भी नहीं मिली मंजिल
जैसे ही बुलेरो पुल के पास आयी, चालक पुलिस को देखकर गाड़ी छोड़कर खाई में उतरकर फरार हो गया, लेकिन मौके पर गाड़ी चालक का पर्स छूट गया। जिसमें मिली आइडी में चालक का नाम सुमेरचंद पुत्र गुमान सिंह निवासी कांडो दुगाना जिला सिरमौर हिमाचल पाया गया।
जबकि गाड़ी कांडो गांव के ही प्रवेश कुमार के नाम की है। बुलेरो के अंदर से पुलिस ने 20 पेटी हरियाणा की शराब, 4 पेटी बीयर, 48 पव्वे अरुणाचल प्रदेश की शराब कुल 25 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने फरार आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट में मामला दर्ज किया है। जबकि गाड़ी को सीज कर दिया है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।