चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना के विमानों ने की सफल लैंडिंग
उत्तरकाशी में चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायु सेना के मालवाहक 52 सीटर मल्टीपरपज विमान और डोनियर डीओ 228 विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकआफ किया।
उत्तरकाशी, जेएनएन। चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर गुरुवार को वायु सेना के मालवाहक 52 सीटर मल्टीपरपज विमान और डोनियर डीओ 228 विमान ने सफलतापूर्वक लैंडिंग और टेकआफ किया। इस दौरान वायु सेना के अधिकारी काफी खुश दिखे।
चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी को लेकर वायुसेना लंबे समय से प्रयोग कर रही है। इस हवाई पट्टी से चीन सीमा की हवाई दूरी (एरियल डिस्टेंस) महज 125 किलोमीटर है। ऐसे में चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी वायुसेना के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। पिछले साल वायुसेना ने यहां आपरेशन गगन शक्ति के तहत तीन दिन तक अभ्यास किया था। गुरुवार को वायुसेना के आधा दर्जन अधिकारियों ने पहले हेलीकॉप्टर (एएलएच) एसे हवाई अड्डे की रैकी की। फिर पहले डोनियर डीओ-228 विमान ने सफल लैंडिंग की, जिसके बाद वायु सेना का 52 सीटर मल्टीरपज विमान ने लैंडिंग की।
इस दौरान वायु सेना के अधिकारियों ने हवाई पट्टी का निरीक्षण किया तथा हवाई पट्टी की स्थिति को सही बताया। वायुसेना की टीम की अगुवाई विंग कमांडर शुभम ने की। इस मौके यूपी निर्माण निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम सिंह, डॉ. विनोद कुकरेती सहित पुलिस कर्मी और फायरब्रिगेड के कर्मचारी मौजूद रहे।
नैनी सैनी में हेलीकॉप्टर से हुई दून तक हवाई यात्रा
हेरीटेज एविएशन के विमान के खराब होने के कारण बुधवार को देहरादून और पिथौरागढ़ के मध्य हेलीकॉप्टर से हवाई सेवा चली। हेलीकॉप्टर ने छह उड़ान भरी, जिसमें 34 यात्रियों ने सफर किया। हेरीटेज एविएशन का नौ सीटर विमान सोमवार को खराब हो गया था। जिसके चलते मंगलवार को सेवा बंद रही। बुधवार को एविएशन के हेलीकॉप्टर से देहरादून से पिथौरागढ़ के लिए हवाई सेवा चली।
यह भी पढ़ें: चिन्यालीसौड़ हवाई पट्टी पर वायुसेना ने रात में किया लैंडिंग का अभ्यास
हेलीकॉप्टर ने छह फेरे लगाए। देहरादून से 16 यात्री पिथौरागढ़ पहुंचे तो पिथौरागढ़ से 18 यात्री देहरादून गए। देहरादून से विमान को ठीक करने आए तीन तकनीशियन भी आए। हवाई पट्टी पर खराब विमान की मरम्मत कर ठीक कर दिया है। एयरपोर्ट मैनेजर एवं एसडीएम सदर तुषार सैनी ने बताया कि फिलहाल हेलीकॉप्टर सेवा ही जारी रहेगी। विमान सेवा डीजीसीए की अनुमति के बाद ही प्रारंभ होगी। गुरुवार को अवकाश के चलते सेवा बंद रहेगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।