काशीपुर में शराब की दुकान खुलने पर भड़की मातृशक्ति
उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर में आरकेपुरम स्टेडियम रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने पर आरकेपुरम व राजपुरम कालोनी की महिलाएं भड़क गईं। महिलाओं ने प्रदर्शन दुकान को बंद कराया।
काशीपुर, [जेएनएन]: आरकेपुरम स्टेडियम रोड स्थित अंग्रेजी शराब की दुकान खुलने पर आरकेपुरम व राजपुरम कालोनी की महिलाएं भड़क गईं।
उन्होंने दुकान यहां से हटाने की मांग को लेकर हंगामा काटा और दुकान बंद करा दी। साथ दुकान हटाने की मांग को लेकर सड़क जाम लगा दिया है। उन्होंने कहा कि जब तक एसडीएम नहीं आएंगे तब तक यहां से नहीं हटेंगे। कहा कि लिखित आश्वासन मिलने पर ही आंदोलन खत्म होगा। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गई है। अभी जाम लगा हुआ है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।